UP : गोरखपुर को सीएम योगी ने दी 1822 करोड़ की परियोजनाओं की बड़ी सौगात

गोरखपुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गोरखपुर वासियों को 1822 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगत दी। साथ ही उन्होंने समाज के प्रबुद्ध लोगों से संवाद किया।आज स्पोर्ट्स कालेज में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी 1822 करोड़ रुपये लागत की चार प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 474.42 करोड़ रुपये की लागत वाले गोड़धोइया नाला एवं रामगढ़ताल के जीर्णोद्धार और नाले के इंटरसेप्शन, डायवर्जन व ट्रीटमेंट के निर्माण से संबंधित परियोजना का शिलान्यास किया। साथ ही 561.34 करोड़ लागत वाली गोरखपुर सीवरेज योजना सी पार्ट-2 की भी आधारशिला रखी। इसके अलावा 96.50 करोड़ रुपये की लागत वाले जेल बाईपास फोर लेन पर खजांची चौराहे पर फ्लाईओवर और आयुष विश्वविद्यालय के लिए महत्वपूर्ण भटहट से बासस्थान मार्ग के फोर लेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास भी किया।

28 नवंबर को सीएम योगी सुबह 10 बजे चंपा देवी पार्क मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के समारोह में नवदंपतियों को आशीर्वाद देंगे। 30 नवंबर को गीडा दिवस पर गीडा में आयोजित कार्यक्रम में भी करीब 200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा चार दिसंबर को भी शहरवासियों को करीब 950 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। महंत दिग्विजयनाथ पार्क में चार दिसंबर को आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्यमंत्री चार प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें ट्रांसपोर्ट नगर से पैडलेगंज तक सिक्स लेन फ्लाईओवर की परियोजना भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here