U.P. Election 2022: यूपी में आज पांचवे चरण की वोटिंग, सुबह 11 बजे तक 21.39 % मतदान

लखनऊ,

उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण का मतदान आज हो रहा है। पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर आज हो रहे मतदान में 692 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से अब तक 231 सीटों पर मतदान हो चुका है और आज 61 सीटों पर मतदान होने के बाद 292 सीटों का मतदान पूरा हो जाएगा। राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। मतदान का समय आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। पांचवें चरण में 692 उम्मीदवार की राजनीतिक तकदीर का फैसला करीब 2.24 करोड़ मतदाता कर रहे हैं। पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में मतदान हो रहा है।

4 घंटे में 21.39 % वोटिंग

उत्तर प्रदेश में 5वें चरण का मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक यूपी में कुल  21.39 % मतदान हुआ है। इस अवधि के दौरान अयोध्या 24.33 % मतदान हुआ है।

कहां कितना हुआ मतदान

सुल्तानपुर : 22 % मतदान
अमेठी :   20.90 % मतदान
गोंडा :    22.64% मतदान
चित्रकूट :  25.69 % मतदान
श्रावस्ती :  23.18 % मतदान
बाराबंकी : 18.44% मतदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here