T20 World Cup 2021 के लिए भारतीय टीम का एलान, अश्विन की एंट्री, धवन बाहर, धौनी बने मेंटर…

मुंबई 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है. जबकि टीम में 15 कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गयी है.

टी20 वर्ल्ड कप टीमे से शिखर धवन और युजवेंद्र चहल को बाहर कर दिया गया है. जबकि टीम में सूर्यकुमार यादव, झारखंड के क्रिकेटर ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है. इंग्लैंड दौरे में अबतक प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे आर अश्विन को भी टीम में जगह दी गयी है.

चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम इंडिया की घोषणा की. मालूम इससे पहले इंग्लैंड में बीसीसीआई सचिव जय शाह, चेतन शर्मा और कप्तान विराट कोहली के बीच लंबी बैठक हुई थी, जिसमें टी20 वर्ल्ड के लिए भारतीय टीम को अंतिम रूप दिया गया था.

एमएस धौनी होंगे मेंटर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का मेंटर बनाया गया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी घोषणा की. जय शाह ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एमएस धौनी को बनाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here