T20 World Cup:अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने ली सेमीफाइनल में एंट्री,लगातार तीसरे टूर्नामेंट में भारत को किया बाहर

नई दिल्ली,

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को अपने आखिरी ग्रुप मैच में 8 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही टूर्नामेंट में चौथे सेमीफाइनलिस्ट के तौर पर एंट्री मारी है. ग्रुप-2 के इस सबसे अहम मुकाबले में तीन टीमों की किस्मत तय होनी थी और न्यूजीलैंड ने आसानी से इस मैच को जीतते हुए भारत और अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म कर दीं. अबू धाबी में रविवार 7 नवंबर को खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान को बड़ी जीत की जरूरत थी और भारत भी अफगान टीम की सफलता के लिए उम्मीद कर रहा था, पूरे मैच में अफगानिस्तान कहीं टक्कर नहीं दे सका. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 124 रन ही बना सकी, जिसे न्यूजीलैंड ने बिना किसी परेशानी के 19वें ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस तरह ग्रुप-2 से पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की.

अफगानिस्तान के अलावा भारत की उम्मीदें भी इस मैच पर टिकी थी. अफगानिस्तान की जीत से न सिर्फ उनकी सेमीफाइनल के लिए दावेदारी मजबूत हो जाती, बल्कि भारत के पास भी एक और मौका मिल जाता और नामीबिया के खिलाफ अपने आखिरी मैच में जीत हासिल कर टीम सेमीफाइनल के लिए दावा ठोक पाती, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. 2019 विश्व कप और 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद लगातार तीसरी बार न्यूजीलैंड ने भारत को किसी टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here