T20 WC IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया, सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार, भारत के कप्तान और गेंदबाज रहे नाकामयाब

नई दिल्ली,

इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। उसने 169 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 170 रन बना लिए। इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंद पर 80 रन की पारी खेली। भारत के छह में से चार गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा की इकोनॉमी रेट से रन दिए।

जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने इंग्लैंड को तेज शुरुआत दिलाई है। दोनों बल्लेबाज तेज गति से रन बना रहे हैं और इंग्लैंड के लिए मैच आसान बना रहे हैं। इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने पहले ओवर में 13, दूसरे ओवर में आठ, तीसरे ओवर में 12 और चौथे ओवर में आठ रन बटोरे। चार ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 41 रन हो चुका है। भारत ने अब तक तीन गेंदबाजों को आजमाया है, लेकिन कोई भी विकेट नहीं ले पाया है।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। उन्होंने 33 गेंद की पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए। हार्दिक आखिरी गेंद पर हिटविकेट आउट हुए। उनके अलावा विराट कोहली ने 40 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। भारत ने आखिरी पांच ओवर में 68 रन बनाए।

भारत के कप्तान और गेंदबाज रहे नाकामयाब

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारत के लिए पहले विराट कोहली फिर हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। इन दोनों ने मिलकर 113 रन बनाए और भारत को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। विराट-हार्दिक ने लड़ने का मौका दिया पर गेंदबाजों ने हराया। भारत के कप्तान और गेंदबाज रहे नाकामयाब

फिर फ्लॉप हुए ओपनर
इस टूर्नामेंट में भारत की सलामी जोड़ी ने लगातार निराश किया है। कप्तान रोहित सिर्फ नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगा पाए। वहीं, केएल राहुल ने बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन यह जोड़ी किसी मैच में भारत को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाई है। इस मैच में भी लोकेश राहुल पांच रन बनाकर आउट हो गए और पावरप्ले में भारत के बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद खत्म हो गई। इसके बाद रोहित शर्मा भी 28 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस धीमी पारी की वजह से भारत शुरुआती 10 ओवरों में सिर्फ 62 रन बना पाया।

पावरप्ले में रहा इंग्लैंड का दबदबा
पावरप्ले में इंग्लैंड के गेंदबाज अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में उम्मीद थी कि भारतीय टीम शुरुआती छह ओवरों में बड़ा स्कोर बनाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। भारतीय टीम पावरप्ले में सिर्फ 38 रन बना पाई और एक विकेट भी गंवा दिया। यहीं से भारत के लिए बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल हो गया था।

स्पिन गेंदबाजों ने कराई इंग्लैंड की वापसी
भारत ने पावरप्ले में बड़ा स्कोर नहीं बनाया था, लेकिन रोहित और विराट की जोड़ी मैदान पर थी। दोनों बल्लेबाज क्रीज पर जम चुके थे। ऐसे में उम्मीद थी कि टीम इंडिया बीच के ओवरों में तेजी से रन बटोरेगी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों ने कंजूसी से गेंदबाजी की। इससे भारतीय बल्लेबाज दबाव में आए। पहले रोहित शर्मा फिर सूर्यकुमार यादव अपना विकेट फेंककर चले गए। इससे भारत के बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद खत्म हो गई। 15 ओवर में भारतीय टीम तीन विकेट खोकर सिर्फ 100 रन बना पाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here