Summers : बालोद जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने कंट्रोल रूम स्थापित

बालोद| Summers : बालोद जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान मैदानी स्तर पर पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा जिले में पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला स्तर, उपखण्ड स्तर पर एवं विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

Summers : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.के.धनंजय ने बताया कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बालोद में स्थापित किया गया है जिसके प्रभारी कुंदन राना सहायक अभियंता  (मोबाईल नम्बर 8839095081) है।

Summers : विकासखण्ड बालोद एवं गुरूर हेतु प्रभारी के.के.लिमजे सहायक अभियंता (मोबाईल नम्बर 9406207430), विकासखण्ड डौण्डी एवं डौण्डीलोहारा हेतु प्रभारी नितिन ठाकुर सहायक अभियंता (मोबाईल नम्बर 8878070001) और विकासखण्ड गुण्डरदेही हेतु प्रभारी डी.आर.कापसे सहायक अभियंता (मोबाईल नम्बर 9406013556) है।

Summers : उन्होंने बताया कि बालोद विकासखण्ड प्रभारी योगेश्वरी जोशी (मोबाईल नम्बर 9753032694), गुरूर विकासखण्ड प्रभारी चन्द्रहास नागवंशी (मोबाईल नम्बर 9424135918), डौण्डी व डौण्डीलोहारा विकासखण्ड प्रभारी सीमांत खरे (मोबाईल नम्बर 9755708075) और गुण्डरदेही विकासखण्ड प्रभारी के.के.कोल्हे (मोबाईल नम्बर 9893741876) व राजेश हिरकाने (मोबाईल नम्बर 9584066771) है।

Summers : कार्यपालन अभियंता ने बताया कि उपरोक्त प्रभारियों से दर्शाए गए नंबर पर सम्पर्क न होने की स्थिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बालोद के कार्यालय फोन नम्बर 07749-223945 पर सम्पर्क किया किया जा सकता है। बिगड़े हैण्डपंप की सूचना जनसाधारण द्वारा टोल फ्री नम्बर 18002330008 पर दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here