रायपुर दक्षिण विधानसभा के सशक्त जनप्रिय और जुझारू नेता मनोज सिंह ठाकुर

मनोज
मेल मिलाप : रायपुर दक्षिण विधानसभा के सशक्त जनप्रिय और जुझारू नेता मनोज सिंह ठाकुर

रायपुर | दैनिक हिन्द मित्र के परिचर्चा मेल मिलाप से जुड़ कर रूबर हुए छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के सदस्य रायपुर दक्षिण विधानसभा के सशक्त जनप्रिय और जुझारू नेता मनोज सिंह ठाकुर का जन्म कुशालपुर रायपुर में हुआ, पिता श्री बलराम सिंह ठाकुर कलेक्टर ऑफिस में शासकीय सेवक वरिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत रहे,माता श्रीमती सावित्री देवी ठाकुर गृहणी रही पांच भाई व तीन बहनों के बड़े परिवार मैं चौथे पुत्र के रूप में उनका जन्म हुआ,उनका पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक रहा चाचा अनिरुद्ध सिंह ठाकुर शासकीय कर्मचारी संघ तृतीय वर्ग के अविभाजित मध्य प्रदेश के उप प्रांताध्यक्ष जुझारू कर्मठ नेता रहे, मनोज सिंह ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा कुशालपुर शासकीय स्कूल, पांचवी से आठवीं तक अमीनपारा माधव राव सप्रे क्रमांक 3 तत्पश्चात नौवीं से 12वीं शासकीय बहुउद्देशीय गवर्नमेंट हाई स्कूल से संपन्न हुआ, कॉलेज बीए और एलएलबी की पढ़ाई छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट कॉलेज बैरन बाजार रायपुर जो बाद में स्वशासी हो गयी.

राजनीतिक सफर    

मनोज सिंह ठाकुर की राजनीतिक जीवन 1992 से ही शुरू हो गई थी 1994 में बहुत ही कम उम्र में ही उनकी लोकप्रियता व सक्रीयता को देखते हुए तत्कालीन  अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी श्री अब्दुल हमीद हयात व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री रामखिलावन विश्वकर्मा द्वारा उन्हे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी का वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 54 का वार्ड अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया जहां उन्होंने बड़ी सक्रियता से कार्य किया फिर एनएयूआई में भी रायपुर जिला ग्रामीण महामंत्री रहे, इस बीच 1999 में उनकी माता श्रीमती सावित्री देवी ठाकुर को वामन राव लाखे से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें काफी संघर्ष रही परंतु कुछ मतों से वे पिछड़ गयी.

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के संघर्ष से प्रेरित होकर  मनोज सिंह ठाकुर छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद के प्रवर्तक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री विद्या चरण शुक्ल जी के संपर्क में आए श्री विद्या चरण शुक्ल जी से मनोज सिंह ठाकुर का काफी गहरा व आत्मीय संबंध रहा. इसी बीच 2004 में मनोज सिंह ठाकुर को वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 54 से कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव  लड़ने का अवसर प्राप्त हुआ लगातार सात चक्रों तक ठाकुर आगे रहे उन्हें टीवी चैनल व गणना में विजयी घोषित भी कर दिया गया परंतु अचानक उन्हें 74 वोटों से पराजित घोषित कर दिया गया जो काफी दुखद रहा.

राजनीतिक वकील के रूप में मिली पहचान

उसके बाद ठाकुर एक प्रतिष्ठित वकील के रूप में अपना कार्य रायपुर जिला न्यायालय के साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट तथा बिलासपुर हाईकोर्ट में भी अपनी सेवाएं दिये, श्री विद्याचरण शुक्ल की परिवारिक वकील व राजनीतिक वकील के रूप में भी उनकी पहचान रही,श्री विद्याचरण शुक्ल के निधन 2013 में होने के बाद 2014 में पुनः उन्हें वार्ड वामनराव लाखे वार्ड क्रमांक 64 से चुनाव लड़ने का अवसर प्राप्त हुआ. परंतु उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा उसके बावजूद भी मनोज सिंह ठाकुर लगातार कांग्रेस पार्टी और राजनीति में सक्रिय रहे वर्तमान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन के काफी करीबी रहे. जिनके चलते वे छत्तीसगढ़ विधि विभाग के प्रदेश महासचिव व प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों में रहते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की निर्वाचन मीटिंग बैठकों में सम्मिलित होकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधित्व करते रहे और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शासन आने के पश्चात छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के सदस्य के रूप में नियुक्त होकर श्रमिकों के हित के लिए तत्परता व कर्मठता के साथ काम कर रहे हैं. ठाकुर के द्वारा छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के सदस्य बनने के बाद बहुत सारे जनहित के मुद्दे उठाए गए तथा श्रमिक हित में बहुत सारे कार्य कराए गए जिसमें श्रम कल्याण मंडल ऑडिट 2016 से 2019 के बीच हुए, फर्जीवाड़ा शहीद वीर नारायण श्रम योजना में खराब खाने देने वालों पर कड़ी कार्रवाई करवाना, रायपुर दक्षिण क्षेत्र कुशालपुर में सिलाई कढ़ाई केंद्रों का खुलवाना तथा पूरे प्रदेश में सिलाई कढ़ाई केंद्रों का दौरा कर उन्हें संपूर्ण सामग्री उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रयास उल्लेखनीय है. मनोज सिंह ठाकुर 1996 से ठाकुर अनिरुद्ध सिंह मेमोरियल हाई स्कूल का संचालन कर रहे हैं तथा अधिवक्ताओं में उनकी अच्छी खासी लोकप्रियता है.

काफी समाजिक संगठनों से जुड़े तथा स्वास्थ्य संगठनों में विशेष कार्य व योगदान रहा है. रायपुर दक्षिण विधानसभा में पैदा हुए पढ़े-लिखे व बड़े हुए हैं जिनका कुशालपुर, पुरानी बस्ती, बनिया पारा, ठाकुरपारा, टुरी हटरी, लोहार चौक,ब्राह्मण पारा, अवधिया पारा, भाटापारा, चांगोरा भाटा, रायपुरा, चंद्रशेखर नगर, लाखे नगर, बैरन बाजार, अमीनपारा, बुढ़ापारा, सदर बाजार, विशेष क्षेत्रों तथा तो तारापुर दक्षिण विधानसभा के अधिकतर वार्ड तथा मोहल्लों में उनकी अच्छी खासी परिवारिक संबंध और पकड़, पहचान है, रायपुर दक्षिण विधानसभा में उनको भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा टिकट दिए जाने पर उनकी जीत की संभावनाएं काफी ज्यादा है. स्वच्छ छवि निर्विवाद चेहरा एक पढ़े-लिखे सुलझे व्यक्तित्व के रूप में उनकी पहचान है.

आपकी शैक्षिकपारिवारिकव्यावसायिक पृष्ठभूमिआपकी रुचिआपकी उपलब्धियोंआपके वर्तमान व्यवसायसेवा की आपकी पसंदसंवर्ग-वरीयता आदि सूचना शामिल है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here