Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी,विश्व बाजार के मिलेजुले रुख

Stock Market
Stock Market

मुंबई |Stock Market: गुरुवार 14 मार्च 2024 को  सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों सूचकांक पिछले दिन की भारी गिरावट से उबरकर आधे प्रतिशत से अधिक की तेजी पर बंद हुए। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, यूटिलिटीज, तेल एवं गैस और सर्विसेज समेत 19 समूहों में हुई लिवाली । यह तेजी निश्चित रूप से बाजार के लिए एक सकारात्मक संकेत है, लेकिन यह देखना बाकी है कि यह तेजी आगे भी बनी रहती है या नहीं।

कारण

  • विभिन्न क्षेत्रों में लिवाली: दूरसंचार, यूटिलिटीज, तेल एवं गैस और सर्विसेज समेत 19 समूहों में हुई लिवाली ने बाजार को ऊपर उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  • विदेशी बाजारों का मिश्रित रुख: हांगकांग और चीन के बाजारों में गिरावट के बावजूद, जर्मनी और जापान के बाजारों में तेजी ने सकारात्मक प्रभाव डाला।
  • कमोडिटीज और सीडी में तेजी: कमोडिटीज और सीडी समूहों में 2.49% और 1.59% की तेजी ने भी बाजार को मजबूती प्रदान की।

यह भी पढ़ें: STOCK MARKET : सेंसेक्स निफ्टी 7.30 अंक फिसले…दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी कंपनियों में तेजी रही

प्रमुख बिंदु

  •  सेंसेक्स : 335.39 अंक (0.46%) की तेजी के साथ 73,097.28 अंक पर बंद हुआ।
  •   निफ्टी: 148.95 अंक (0.68%) की तेजी के साथ 22,146.65 अंक पर बंद हुआ।
  • मिडकैप: 2.28% चढ़कर 38,446.46 अंक पर बंद हुआ।
  • स्मॉलकैप: 3.11% की बढ़ोतरी लेकर 41,907.12 अंक पर बंद हुआ।
  • बीएसई में कारोबार: 3958 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2722 में लिवाली और 1153 में बिकवाली हुई।
  • निफ्टी में कारोबार: 37 कंपनियों में तेजी और 13 में गिरावट रही।

Stock Market: बीएसई के बैंकिंग समूह की 0.45 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 19 समूहों के तेजी का रुख

बीएसई के बैंकिंग समूह की 0.45 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 19 समूहों के तेजी का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 2.49, सीडी 1.59, ऊर्जा 2.36, एफएमसीजी 1.05, हेल्थकेयर 1.35, इंडस्ट्रियल्स 2.66, आईटी 2.23, दूरसंचार 3.81, यूटिलिटीज 3.38, ऑटो 1.07, कैपिटल गुड्स 2.00, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.00, धातु 1.38, तेल एवं गैस 3.11, पावर 2.93, रियल्टी 0.59, टेक 2.21 और सर्विसेज सामह के शेयर 3.99 प्रतिशत चढ़ गए।

विदेशी बाजारों का रुख मिश्रित रहा। इस दौरान हांगकांग का हैंगसेंग 0.71 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.18 प्रतिशत उतर गया। साथ ही ब्रिटेन के एफ़टीएसई में भी गिरावट रही। वहीं, जर्मनी का डैक्स 0.23 और जापान के निक्केई में 0.29 प्रतिशत की तेजी रही।

यह भी पढ़ें: Stock Market : सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर,लगातार चौथे दिन तेजी

Stock Market: कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 192 अंक की गिरावट

कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 192 अंक की गिरावट लेकर 72,570.10 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद 72,497.19 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। इसके बाद हुई लिवाली की बदौलत ठीक दोपहर तक यह 73,364.30 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 72,761.89 अंक के मुकाबले 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,097.28 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह निफ्टी 15 अंक फिसलकर 21,982.55 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 21,917.50 अंक के निचले जबकि 22,204.60 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 21,997.70 अंक की तुलना में 0.68 प्रतिशत उछलकर 22,146.65 अंक पर पहुंच गया।

Stock Market: शीर्ष लाभकारी

  • एचसीएल टेक (2.96%)
  • विप्रो (2.63%)
  • इंफोसिस (2.53%)
  • भारती एयरटेल (2.23%)
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.09%)
शीर्ष हानिकारक
  • एक्सिस बैंक (1.96%)
  • इंडसइंड बैंक (1.49%)
  • बजाज फाइनेंस (0.98%)
  • जेएसडब्ल्यू स्टील (0.82%)
  • एसबीआई (0.76%)
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
  • अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 77.76 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
  • सोना 225 रुपये की तेजी के साथ 55,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
  • चांदी 500 रुपये की तेजी के साथ 68,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

यह भी ध्यान रखें

आगे की राह

  • निवेशकों की नज़रें अमेरिकी बाजार के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी।
  • महंगाई

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here