Stock Market में 28 जून को लिस्टेड होंगे ये दो शेयर, कारोबार होगा शुरू, हाल में आए थे IPO

कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS) और डोडला डेयरी (Dodla Dairy ) के शेयर सोमवार को (28 जून 2021) स्टॉक मार्केट में लिस्टेड होंगे. बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में इन दोनों कंपनियों के शेयरों का कारोबार शुरू होगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, शेयर एक्सचेंजों ने यह जानकारी दी है. इन कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) हाल में आए थे.

दोनों के आईपीओ को मिला सपोर्ट

खबर के मुताबिक, किम्स ने आईपीओ (KIMS IPO) के जरिये 2,144 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इनमें से 955 करोड़ रुपये की राशि एंकर निवेशकों से जुटाई गई है. वहीं डोडला डेयरी ने आईपीओ से 520 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें से 156 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए गए. किम्स के 2,144 करोड़ रुपये का आईपीओ 16 जून को खुलकर 18 जून को बंद हुअ था. इसे 3.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. आईपीओ के लिए प्राइस रेंज 815 से 825 रुपये प्रति शेयर था.

डोडला डेयरी (Dodla Dairy IPO) के 520 करोड़ रुपये के आईपीओ को 45.62 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसके लिए मूल्य दायरा 421 से 428 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. आईपीओ 16 जून को खुलकर 18 जून को बंद हुआ था.

कंपनी के साथ पॉजिटिव फैक्टर

कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के आईपीओ को लेकर एक्सपर्ट ने सलाह दी थी कि इसमें उन निवेशकों को पैसे लगाने चाहिए, जिनमें हाई रिक्स लेने की कैपेसिटी है. हालांकि कंपनी के मैनेजमेंट के साथ कोई दिक्कत नहीं है. रेवेन्यू और मुनाफा भी बेहतर आ रहा है. कंपनी नुकसान से मुनाफे में आ गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here