अकेला आदमी हिम्मत के साथ बहुमत बनाता है : डीके शिवकुमार

shiv kumar
अकेला आदमी हिम्मत के साथ बहुमत बनाता है : डीके शिवकुमार

बेंगलुरू  (वार्ता) कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद के लिए बिगुल फूंकते हुए कहा कि अकेला आदमी हिम्मत के साथ बहुमत बनाता है। दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले श्री शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा , “ मैं दावा नहीं करना चाहता। मैं अकेला आदमी हूं। मैं एक बात में विश्वास करता हूं। अकेला आदमी हिम्मत के साथ बहुमत बनाता है। मैंने इसे साबित कर दिया। मैं यह खुलासा नहीं करना चाहता कि पिछले पांच साल में क्या हुआ है। मैं भविष्य में किसी समय इसका खुलासा करूंगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की नियुक्ति पर फैसला करने के लिए गेंद अब पार्टी आलाकमान के पाले में है।

उन्होंने कहा , “ मेरे पास कोई एकल संख्या नहीं है। मेरे पास कोई व्यक्तिगत संख्या नहीं है। मेरा कोई भी नंबर कांग्रेस पार्टी है। मैंने श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी और श्री मल्लिकार्जुन खड़गे को आश्वासन दिया था कि मेरा खेल केवल कर्नाटक को आपके पाले में पहुंचाने के लिए है। उन्हें हम पर भरोसा था और हमने कर्नाटक थाली में सजाकर दे दिया है। अब बाकी पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है।” प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब 15 से 16 कांग्रेस विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और कांग्रेस-जद-एस सरकार को गिरा दिया तो उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और जिम्मेदारी लेने के साथ काम किया।

महात्मा गांधी के कथन को उद्धृत करते हुए श्री शिवकुमार ने कहा , “जब आप हारे तो निर्भीक बनें। जब आप विजयी हों तो बड़े दिल वाले बनें। गांधी जी ने यही कहा है। इसलिए जब हम हार गये, तो हमारे सभी विधायकों ने हमारी पार्टी को छोड़ दिया और गठबंधन सरकार को खो दिया लेकिन मैंने अपनी हार नहीं मानी। मैंने हिम्मत के साथ जिम्मेदारी ली और काम किया।”

इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया राज्य के नये मुख्यमंत्री के चयन को लेकर कांग्रेस की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। वह भी मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के कर्नाटक मामलों के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के अनुसार, केंद्रीय पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मुख्यमंत्री की वरीयता पर रिपोर्ट सौंप दी है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के नाम पर श्री खड़गे फैसला करेंगे और सरकार बनाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।

अशोक, सोनिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here