Singham Again Trailer: ‘सीता’ का हरण और लंका का जलना, ‘सिंघम अगेन’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, दीपावली में होगी फ़िल्म रिलीज़

Singham Again

मुंबई:Singham Again Trailer: रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म “सिंघम अगेन” का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुका है। इस बार दर्शकों को बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन सितारे एक साथ स्क्रीन पर देखने को मिलेंगे। धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस और जबरदस्त डायलॉग्स से भरे इस ट्रेलर की शुरुआत होती है “बाजीराव सिंघम” यानी अजय देवगन की शेर जैसी एंट्री के साथ।

इस ट्रेलर ने फैंस की उत्सुकता को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। “सिंघम अगेन” रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर के अलावा दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे एक्शन में दिखाई देंगे।

Singham Again Trailer: ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी का तीसरा अध्याय कुछ हद तक रामायण से प्रेरित कथा

“सिंघम अगेन” रोहित शेट्टी की सुपरहिट “सिंघम” फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग है। अजय देवगन, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह इसमें मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इससे पहले सिंघम (2011) और सिंघम रिटर्न्स (2014) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी। ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म भी पिछले भागों की तरह ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होगी।

Singham Again Trailer: दीपिका पादुकोण का किरदार ‘लेडी सिंघम’ के रूप में आकर्षक है 

दीपिका पादुकोण का किरदार ‘लेडी सिंघम’ के रूप में खास चर्चा में है, जिसे लोग एक सशक्त और निडर पुलिस ऑफिसर के रूप में देखेंगे। ट्रेलर में संकेत दिए गए हैं कि कहानी महाकाव्य “रामायण” से प्रेरित है l

फिल्म में अर्जुन कपूर का खलनायक अवतार एक नया रोमांच लेकर आया है। ट्रेलर से जाहिर होता है कि उनका किरदार फिल्म में बड़ा ट्विस्ट लेकर आएगा, जो फिल्म को और भी रोचक बनाएगा। रोहित शेट्टी ने हाल ही में फिल्म की रिलीज़ में देरी की अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि “सिंघम अगेन” अपने तय समय पर सिनेमाघरों में धमाका करेगी।

फैंस इस पावर-पैक्ड एक्शन ड्रामा के लिए बेताब हैं, और ट्रेलर की जबरदस्त प्रतिक्रिया से यह साफ हो गया है कि “सिंघम अगेन” बॉक्स ऑफिस पर एक और ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है।


यह भी पढ़ें: Chief Minister Dr. Yadav : कन्या-पूजन मातृ-शक्ति की आराधना का प्रतीक

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार, #singhamagain

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here