“Rang De Basanti Chola”: देशभक्ति और होली के रंग में झूमे देश के वीर जवान “रंग दे बसंती चोला” बना यादगार

"Rang De Basanti Chola"

भोपाल by अजय प्रताप सिंह। “Rang De Basanti Chola”:  होली के पूर्व संध्या पर देशभक्ति के रंग में झूम उठा चिरायु विश्वविद्यालय का परिसर,अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहीदी दिवस को “रंग दे बसंती चोला” के रूप में मध्यप्रदेश प्रेस क्लब, दैनिक हिन्द मित्र और चिरायु विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से मनाया। इस मौके पर भारतीय सेना के जवान, पैरामिलेट्री फोर्स, और मध्य प्रदेश पुलिस के जांबाज अधिकारियों और नायको का उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मान किया गया। सेना के बैंड की प्रस्तुति से सजी इस शाम मे देश भक्ति के तराने और होली के गीत गूंजे।

"Rang De Basanti Chola": देशभक्ति और होली के रंग में झूमे देश के वीर जवान "रंग दे बसंती चोला" बना यादगार

“Rang De Basanti Chola”: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ नवीन आनंद जोशी ने कहा कि पत्रकार का सामाजिक दायित्व निर्वहन और राष्ट्रहित के प्रति उसकी सोच उसे बड़ा बनाती है, इसी उद्देश्य से मध्यप्रदेश प्रेस क्लब अपने आयोजन करता रहा है।

यह भी पढ़ें: एग्पा, भोपाल में मूल्यांकन एवं प्रभाव आंकलन केन्द्र का शुभारंभ

शांति और सुकून से जी रहे हैं तो उसके पीछे हमारे जांबाज सैनिकों का त्याग और बलिदान

“Rang De Basanti Chola”: आपने यह भी कहा कि समाज में सकारात्मक विचारों का वातावरण बनाने में प्रेस अपनी सार्थक भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर चिरायु फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ.अजय गोयनका ने कहा कि आज हम शांति और सुकून से जी रहे हैं तो उसके पीछे हमारे जांबाज सैनिकों का त्याग और बलिदान ही है, इसे हमें कभी भूला नहीं चाहिए।

"Rang De Basanti Chola": देशभक्ति और होली के रंग में झूमे देश के वीर जवान "रंग दे बसंती चोला" बना यादगार

“Rang De Basanti Chola”: कार्यक्रम में विशेष अतिथी

कार्यक्रम में विशेष अतिथी डी.आई.जी सीआरपीएफ नितु भट्टाचार्य भोपाल रेंज , डीआइजी जेपी बलाई 107बीएन आरएएफ, सीआरपीएफ सेनानायक अजय सिंह , भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनाराचारी मिश्र ,SP राजेश भदोरिया  एसटीएफ, प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह कार्यकारी निदेशक एम्स भोपाल, डॉ. नवीन आनंद जोशी अध्यक्ष मध्य प्रदेश प्रेस क्लब, डॉ. ललित श्रीवास्तव, सीईओ आरपीएस तिवारी साँची दुग्ध संघ,डॉ.जेपी पालीवाल, celebrity guest सोशल एक्टिविस्ट एवं प्रेस्टीज ग्रुप की डीन डॉ.रेनू यादव, शहर के गणमान्य नागरिक और पत्रकार गण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: EC: चुनाव आयोग ने जारी किया चुनावी बांडों का ब्योरा

कार्यक्रम का संचालन आरजे अनुज पाठक और आभार प्रदर्शन मध्यप्रदेश प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव अजय प्रताप सिंह ने किया।

“Rang De Basanti Chola”: चिरायु विश्वविद्यालय, इंडियन आयल, एलआईसी मध्यक्षेत्र भोपाल,आराध्या डेवलपर (देवास), प्रिज्म सीमेंट, अग्रवाल पापड़, आराध्या डेवलपर (देवास) डीएचएफएल समूह के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here