Raipur Police : रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता लगभग 1.25 करोड़ रूपये कीमत के गुम/चोरी हुए 601 नग मोबाईल फोन को ढूंढ निकाला

आवेदकों के गुम/चोरी हुए कुल 601 नग मोबाईल फोन को किया बरामद। बरामद किये गये मोबाईल फोन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया वितरित। गुम/चोरी मोबाईल फोन को देष के विभिन्न राज्यों से किया गया बरामद। चोरी के बरामद मोबाईल फोन पर आरोपियों के विरूद्ध की जा रहीं है वैधानिक कार्यवाही। बरामद किये गये कुल 601 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल फोन की कीमत है लगभग 01 करोड़ 25 लाख रूप

Raipur Police
Raipur Police

रायपुर | Raipur Police : रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता पुलिस टीम द्वारा लगभग 1.25 करोड़ रूपये कीमत के गुम हुए कुल 601 नग मोबाईल फोन को प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अलग – अलग स्थानों से ढूंढ कर बरामद किया गया। बरामद कर आज दिनांक 29.02.2024 को मोबाईल फोन को उनके स्वामियों को वितरित किया गया।

Raipur Police : रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता लगभग 1.25 करोड़ रूपये कीमत के गुम/चोरी हुए 601 नग मोबाईल फोन को ढूंढ निकाला

Raipur Police : गुम मोबाईल फोन की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को गुम मोबाईल फोन ढूंढ कर बरामद करने हेतु निर्देशित दिया गया । जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थानों की संयुक्त टीम द्वारा आवेदकों द्वारा प्रस्तुत गुम मोबाईल फोन के आवेदनों पर गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया।

Read More : Mahadev Batting App : साय सरकार अब महादेव बैटिंग एप को बैन नही करेगी बल्कि उससे जीएसटी वसूलेगी

Raipur Police : गुम/चोरी हुए मोबाईल फोन को बरामद करने के दौरान एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा तकनीकी विष्लेशण कर वर्तमान में चला रहे मोबाईल धारक से गुम होने या चोरी की मोबाईल उसके द्वारा चलाये जाने की जानकारी देकर उसे सायबर सेल रायपुर में जमा करने कहने पर मोबाईल धारक द्वारा मोबाईल फोन को बंद भी कर दिया जाता था।

 

 

Raipur Police :जिस पर टीम के अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर मोबाईल धारक को तस्दीक कराकर उनसे मोबाईल फोन बरामद कर थाने में जमा कराया जाता था। उसके पश्चात् अन्य राज्यों एवं विभिन्न जिलों से मोबाईल फोन को कुरियर के माध्यम से मंगाया गया है। इस दौरान कुछ मोबाईल धारको को चोरी या गुम मोबाईल चलाये के बारे में बताये जाने पर स्वयं से भी कुरियर कराया गया है। चोरी के मोबाईल जिन मामलों में बरामद हुए है उन पर वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं है।

रायपुर पुलिस द्वारा अन्य राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर मोबाईल फोन बरामद किया गया। जिसमें से उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड तथा बिहार से मोबाईल फोन बरामद किया गया।

Read More : Mass Marriage : मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह 2 मार्च को राजिम में, जिले के 180 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधेंगे

Raipur Police : रायपुर पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद दिया

पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अनुमानित 1 करोड़ 25 लाख रूपये कीमती मोबाईल फोन बरामद कर रायपुर पुलिस द्वारा उनके धारकों को वितरित किया गया है, जिससे गुम मोबाईल फोन प्राप्त होने पर मोबाईल फोन स्वामियों द्वारा रायपुर पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।

Raipur Police : रायपुर पुलिस समस्त जनता से अपील करती है, कि मोबाईल फोन गुम/चोरी होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजे एवं अपने नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाईल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके।

अपने मोबाईल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। जागरूक रहकर किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here