राहुल, प्रियंका का वायनाड में रोड शो…..

राहुल
राहुल प्रियंका का वायनाड में रोड शो.....

वायनाड, (वार्ता) कर्नाटक में 2019 में मोदी उपनाम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के एक मामले में सांसद के रूप में अयोग्य ठहराये जाने के बाद पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा उनकी बहन उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मंगलवार को केरल में अपने निर्वाचन क्षेत्र रोड शो करने के लिए वायनाड पहुंचे।

दोनों नेता वायनाड के कलपेट्टा में एसकेएमजे मैदान में शाम को लगभग चार बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचे और वहां से कलपेट्टा शहर में अपने सांसद कार्यालय तक लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक खुले वाहन में सत्यमेव जयते नामक एक रोड शो में भाग लिया। सड़क के दोनों किनारों पर हर तबके के हजारों लोग जमा थे।

रोड शो में सेवादल के स्वयंसेवकों सहित कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के हजारों कार्यकर्ता, महिलाएं राष्ट्रीय ध्वज और राहुल गांधी की तख्तियां लिए हुए थे और उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दिखाने के साथ नारेबाजी करते हुए भी दिखाई दे रहे थे। रोड शो लगभग साढ़े चार बजे समाप्त हुआ।

रोड शो में एआईसीसी के महासचिव के सी वेणुगोपाल, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष के सुधाकरन, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के प्रदेश अध्यक्ष पनक्कड़ सैयद सादिक अली शिहाब थंगल, पी के कुन्हालीकुट्टी भी श्री गांधी और श्रीमती वाड्रा के साथ थे।

यूडीएफ द्वारा शाम को कनैट्टी में आयोजित पब्लिक डेमोक्रेटिक डिफेंस नामक एक सार्वजनिक बैठक भी आयोजित की गई है। बैठक को राहुल गांधी और प्रियंका संबोधित करेंगे।
जांगिड़, उप्रेती
वार्ता

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here