Pegasus Snooping : पेगासस मामले की होगी जांच, टेक्निकल एक्सपर्ट कमिटी का गठन करेगा SC ने बड़ा फैसला दिया..

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली.

Pegasus Snooping Matter : पेगासस जासूसी कांड पर सुप्रीम कोर्ट SC ने बड़ा फैसला दिया है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया CJI एन वी रमना ने गुरुवार को कहा है कि सुप्रीम कोर्ट कथित पेगासस जासूसी विवाद की जांच के लिए एक टेक्निकल एक्सपर्ट कमिटी TEC का गठन कर रहा है।

साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह पेगासस जासूसी मामले की स्वतंत्र जांच का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर अगले हफ्ते अंतरिम आदेश पारित करेगा। CJI की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि आदेश अगले हफ्ते पारित किया जाएगा।

शीर्ष न्यायालय ने 13 सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा था कि वह केवल यह जानना चाहता है कि केंद्र ने नागरिकों की कथित तौर पर जासूसी करने के लिए गैरकानूनी तरीकों से पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया या नहीं।

केंद्र ने जासूसी विवाद की स्वतंत्र जांच का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए हलफनामा दायर करने से दृढ़तापूर्वक इनकार कर दिया था।

स्वतंत्र जांच का अनुरोध करने वाली याचिकाएं उन खबरों से संबंधित हैं जिसमें सरकारी एजेंसियों पर कुछ प्रतिष्ठित नागरिकों, नेताओं और पत्रकारों की इजराइली कंपनी एनएसओ के जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस का इस्तेमाल कर जासूसी करने का आरोप है।

कथित पेगासस जासूसी मामले की स्वतंत्र जांच के अनुरोध वाली एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा दायर याचिकाओं सहित नौ याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया एसोसिएशन ने खबर दी थी कि पेगासस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए जासूसी की संभावित सूची में 300 से अधिक पुष्ट भारतीय मोबाइल फोन नंबर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here