रायपुर पुलिस ने क्रिकेट मैच सहित ऑनलाइन सट्टा पर कसा शिकंजा 2 सटोरिया गिरफ्तार

0
35
online betting in cricket now
online betting in cricket now

रायपुर;25 मार्च । online betting in cricket now : रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी पर शिकंजा कसते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जुआ और सट्टेबाजी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

जुआ और सट्टेबाजी के खिलाफ सख्त कार्रवाई

online betting in cricket now : इस तरह की सख्त पुलिस कार्रवाई से अवैध सट्टेबाजी के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलती है और इससे अपराधियों में डर भी पैदा होता है। ऑनलाइन सट्टेबाजी का दायरा तेजी से बढ़ रहा है, और इसे रोकने के लिए कड़ी निगरानी व सख्त कानून का पालन जरूरी है।

पुलिस महानिरीक्षक ने जुआ एवं सट्टा पर अंकुश लगाने दिए निर्दे

online betting in cricket now : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों की पता कर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संलिप्त व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा

online betting in cricket now : रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टेबाजी में संलिप्त व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा। एंटी क्राइम और साइबर यूनिट को मिली गुप्त सूचना पर तेलीबांधा पुलिस के साथ मिलकर की गई इस संयुक्त कार्रवाई में थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत गली नंंबर 3 स्थित गौतम डेली नीड्स के सामने 2 व्यक्ति मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे है।

online betting in cricket now : पुलिस की संयुक्त टीम ने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया; उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।

online betting in cricket now : पूछताछ में व्यक्तियों ने निवासी तेलीबांधा बताया

पुलिस की पूछताछ में अपना नाम चंचल दास जयसिंघानी और गौतम आहूजा, जो तेलीबांधा रायपुर के निवासी होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर मोबाईल फोन में ऑनलाइन सट्टेबाजी में संलिप्त पाया गया और वे unclebet9.com और kingdombook9.com नामक वेबसाइटों पर आईडी लेकर क्रिकेट मैच सहित अन्य खेलों में ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे।

online betting in cricket now : भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 111 के तहत अपराध पंजीबद्ध

इस कार्रवाई में पुलिस ने चंचल दास जयसिंघानी और गौतम आहूजा को गिरफ्तार कर उनके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए, जिनका उपयोग वे ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए कर रहे थे। उनके खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 170/2025 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 और भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 111 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।


Read More: अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री कार्यालय ; अपॉइंटमेंट का समय शाम 7 बजे तक बढ़ाया गया


 

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार