राष्ट्रीय गतका में भाग लेने छत्तीसगढ़ की टीम रवाना; राजवीर सिंह, कृष्णा सिंह, राम सिंह रायपुर के खिलाड़ी लेंगे भाग

by kuldeep shukla

now National Gatka in a
now National Gatka in a

रायपुर, 9 जनवरीNow National Gatka In A : गतका राष्ट्रीय नेशनल चैंपियनशिप भारतीय खेल प्राधिकरण एवं G.F.I के संयुक्त द्वारा नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स ( NS NIS ) पटियाला ( पंजाब) में दिनांक 10 से 12 जनवरी तक आयोजित होगी। जिसमें 8 प्रदेशों की महिला एवं 8 पुरुष टीम को क्वालीफाई के आधार पर आमंत्रित किया गया है ।

छत्तीसगढ़ के 8 पुरुष खिलाडियों का चयन

Now National Gatka In A  कुछ महीने पूर्व संगरूर में आयोजित की गई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया के आठ राज्यों में अपना स्थान प्राप्त किया पूरे प्रदेश से 24 राज्य भाग ली थी इस आधार पर क्वालीफाई करते हुए इस प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान छत्तीसगढ़ ने बनाया है जिसमें द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के 8 पुरुष खिलाडियों का चयन हुआ है।

Now National Gatka In A  राष्ट्रीय प्रतियोगिता भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा आयोजित

यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा आयोजित की जा रही है खिलाडियों में राजवीर सिंह ,कृष्णा सिंग, राम सिंह ( रायपुर ), जय कुमार ( बलौदा बाजार-भाटापारा ), अमितोज सिंह ( राजनांदगांव ), दिनेश चौधरी, राहुल रेड्डी( दुर्ग ), हिमांशु साहू ( मुंगेली ) शामिल है। खिलाडियों के साथ ख्वाजा अहमद ( महासचिव द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ), मैनेजर सिमरन सिंह ( अध्यक्ष द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ) प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

Now National Gatka In A  छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने शुभकामनाएं दी

प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी अमित तिवारी, आलोक मिश्रा, निलय पेगवार, बाबा खान, हरकिशन अमरजीत सिंह छाबड़ा निर्मल सिंह, ज्योति साहू ,भूमेश पाण्डेय, राजेश प्रताप सिंह, हरविंदर सिंह, संध्या शर्मा, रजत सिंह, कोंडल राव, नीरज ठाकुर, कृष्णा इक्का, हरकिशन सिंह सभी ने शुभकामनाएं दी है।


यह भी पढ़ें: रायपुर स्मार्ट सिटी देश के 10 स्मार्ट शहरों में चयनित; केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की सुगम्यतापूर्ण शहरों की पहल हेतु चयनित


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here