सर्वोत्तम प्रदर्शन के साथ एनएमडीसी ने नववर्ष 2024 की शुरुआत

NMDC Sets Target
NMDC Sets Target

हैदराबाद, hind mitra | खनन क्षेत्र की दिग्गज नवरत्न कंपनी एनएमडीसी ने सर्वोत्तम प्रदर्शन के साथ एनएमडीसी ने नववर्ष 2024 की शुरुआत की है ।  दिसम्बर, 2023 के दौरान लौह अयस्क का 4.48 मिलियन टन उत्पादन और 4.19 मिलियन टन की बिक्री की है । दिसम्बर, 2022 की तुलना में उत्पादन में 24% की वृद्धि और बिक्री में 26% की वृद्धि दर्ज करते हुए कंपनी ने स्थापना के बाद दिसम्बर माह का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है ।

Also Read : IAS अधिकारियों को नए साल का तोहफा, सोनमणि बोरा प्रमुख सचिव, पदोन्नति आदेश जारी

साथ ही, वित्तवर्ष 24 की तीसरी तिमाही में अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एनएमडीसी ने लौह अयस्क
का 12.22 एमटी उत्पादन और 11.42 एमटी बिक्री की है । वित्तवर्ष 23 की तीसरी तिमाही की तुलना में
उत्पादन में 15% की वृद्धि और बिक्री में 19% की वृद्धि हुई है ।

एनएमडीसी का दिसंबर 2023 तक संचयी उत्पादन 31.79 एमटी रहा जबकि बिक्री 31.97 एमटी रही। कंपनी के इतिहास में दिसंबर 2023 तक अब तक के सबसे अधिक संचयी उत्पादन और बिक्री के साथ, एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में तीव्र गति के साथ प्रवेश किया है। संचयी आंकड़ों में गत वर्ष की इसी अवधि से उत्पादन में 18% और बिक्री में 24% की वृद्धि देखी गई है।

Also Read : Rashifal 01 जनवरी 2024 : आज का राशिफल, कैसा रहेगा नए साल 2024 इन राशि की होगी बंपर कमाई

अपनी टीम को बधाई देते हुए,अमिताभ मुखर्जी, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) ने कहा, “यह प्रदर्शन एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह बढ़ती घरेलू मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त क्षमताओं और मजबूत बुनियादी ढांचे के निर्माण में एनएमडीसी के रणनीतिक निवेश का प्रतिफल है। तीसरी तिमाही में असाधारण प्रदर्शन के साथ वर्ष 2024 में प्रवेश करने से वित्त वर्ष के लिए उत्पादन और बिक्री लक्ष्यों को प्राप्त करने में हमारा विश्वास बढा है।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here