NMDC : एनएमडीसी ने मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस

NMDC
NMDC : एनएमडीसी ने मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस

हैदराबाद,कुलदीप शुक्ला | देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक नवरत्न खनन कंपनी एनएमडीसी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हैदराबाद स्थित कंपनी के मुख्यालय और इसके सभी परियोजना स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर भारतीय स्वतंत्रता के 76 शानदार वर्षों का जश्न मनाया।

एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी ने मुख्यालय के वरिष्ठतम कर्मचारी ज़ैलाबुद्दीन के साथ हैदराबाद में एनएमडीसी कॉरपोरेट कार्यालय में तिरंगा फहराया | इस अवसर पर एनएमडीसी के निदेशक (उत्पादन) दिलीप कुमार मोहंती; निदेशक (वाणिज्य) विश्वनाथ सुरेश; निदेशक (तकनीकी), विनय कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी विश्वनाथ, वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर अमिताभ मुखर्जी ने कहा यह अभूतपूर्व गर्व और सम्मान की बात है कि एनएमडीसी भारत निर्माण के इन आठ दशकों में से लगभग सात दशकों से राष्ट्र के साथ है । इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस की थीम "राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम 65 वर्षों से हमारी मूल भावना रही है। हमने अपने उत्पादन को अगले पांच वर्षों में 40 मिलियन टन से बढ़ाकर 100 मिलियन टन करने का इस्पाती संकल्प लिया है – एक ऐसा दृढ संकल्प जैसा हम पिछले छह दशकों में करते आए हैं ।
अगले 5 वर्षों में हमारे पूरे इतिहास को मापने की इस यात्रा में, हम अपनी आगामी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की प्राप्ति भी सुनिश्चित करेंगे ।“ एनएमडीसी ने हर घर तिरंगा सप्ताह के दौरान स्कूली बच्चों के लिए मेगा शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया था । शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं और कर्मचारियों तथा सहयोगियों के लिए आयोजित आंतरिक खेलों के विजेताओं को आज अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, कार्यात्मक निदेशकगणों, सीवीओ, मिनरल ईव्स क्लब की अध्यक्षा श्रीमती चैताली मुखर्जी; श्रीमती लिपि मोहंती; श्रीमती बबीता कुमारी और श्रीमती बी अरुणा द्वारा सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here