फैशन/लाइफ स्टाइल: Navaratri Garba Dresses: शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जिसमें मां दुर्गा की पूजा के साथ गरबा और डांडिया नाइट्स का उत्साह भी चरम पर होता है। महिलाएं खासतौर पर इन खास मौकों के लिए स्टाइलिश और आकर्षक परिधान चुनती हैं। अगर आप डांडिया नाइट पर सबसे खूबसूरत और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इन फैशन लुक्स को अपना सकती हैं।
राधिका मर्चेंट का मल्टीकलर लहंगा लुक
राधिका मर्चेंट का मल्टीकलर लहंगा गरबा के लिए परफेक्ट है। इसे स्टाइलिश तरीके से पिनअप करने से आपको डांस के दौरान कंफर्टेबल महसूस होगा। लंबे बालों की चोटी और सिंपल मेकअप से इस लुक को पूरा करें।
Read More: Health : हॉट पॉट या गर्म सॉस सर्दी का इलाज नहीं
Navaratri Garba Dresses: जान्हवी कपूर का चनिया चोली स्टाइल
डांडिया नाइट के लिए जान्हवी कपूर का चनिया चोली लुक बेस्ट है। गले में चोकर, बालों का जूड़ा, गजरा और कमरबंद आपको परफेक्ट एथनिक डांस लुक देगा।
शिल्पा शेट्टी की ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी लुक
मल्टीकलर लहंगा के साथ शिल्पा शेट्टी की तरह ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, खुले बाल, नथनी और बड़े राउंड इयरिंग्स ट्राय करें। यह लुक गरबा और डांडिया नाइट्स में आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देगा।
Navaratri Garba Dresses: कंगना रनौत का रॉयल ट्रेडिशनल लुक
अगर आप कुछ हटकर चाहती हैं, तो कंगना रनौत का जूड़ा और गुलाबों से सजा हुआ हेयरस्टाइल अपनाएं। इसके साथ कॉन्ट्रास्ट नेकपीस और झुमके इस लुक को और खास बनाएंगे।
जेनेलिया डिसूजा का न्यूट्रल शेड्स लुक
लाइट और न्यूट्रल शेड्स के फैशन को फॉलो करते हुए, जेनेलिया डिसूजा का ऑफ-व्हाइट दुपट्टा और मल्टीकलर लहंगा शानदार ऑप्शन है। इसे कानों में झुमके और गले में चोकर के साथ कंप्लीट करें।
इन फैशन लुक्स के साथ आप गरबा और डांडिया नाइट्स में स्टाइल और कंफर्ट का बेहतरीन संतुलन बना पाएंगी।