Mundka Fire : इमारत में आग लगने से महिला समेत 27 लोगों की मौत, ग्राम सभा की टीम ने संभाल लिया था मोर्चा

नई दिल्ली

मुंडका इलाके में मेट्रो स्टेशन के पास स्थित तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई। हादसे में महिला समेत 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग झुलस गए, जिन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। शनिवार सुबह तक आग जरूर बुझा ली गई है लेकिन राहत व बचाव कार्य अब भी जारी है। कई लोगों के लापता होने के चलते परिजन उनकी तलाश कर रहे हैं।

दूसरी मंजिल पर मिले शवों के अवशेष

एनडीआरएफ की टीम पूरी इमारत की जांच कर रही है ताकि रह गए शवों को निकाला जा सके। इस बीच इमारत की दूसरी मंजिल से शवों के अवशेष मिले हैं।

27 में से 25 शवों की हो चुकी है पहचान- डीसीपी बाहरी जिला

बाहरी जिला के डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि मुंडका में बचाव अभियान अब भी चल रहा है। अब तक 27 शव निकाले जा चुके हैं। एनडीआरएफ इस बात की जांच कर रही है कि कहीं और शव तो इमारत में  नहीं हैं। 27 में से 25 शवों की पहचान हो चुकी है, दो अज्ञात शवों की पहचान डीएनए सैंपल के माध्यम से की जाएगी। वहीं अब तक 27-28 लोगों के गायब होने की शिकायत मिल चुकी है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल करेंगे दौरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सुबह 11 बजे मुंडका में आग प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जिन्होंने कल रात भी घटनास्थल का दौरा किया था उनके भी सीएम के साथ जाने की संभावना है।

ग्राम सभा की टीम मौके पर मदद की 

मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद इमारत में शुक्रवार शाम को अचानक चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो इमारत की पहली मंजिल पर आग लगी थी। वहां सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। इससे पहले की बचाव दल मौके पर पहुंचता, ग्रामीण मदद को भागे। कुछ ही देर में आग लगने की खबर नजदीक मुंडका गांव में फैल गई। ग्राम सभा की टीम मौके पर मदद को भागी। लोगों को कुछ नहीं सूझा तो पास में खड़ी एक क्रेन को मौके पर ले जाया गया। क्रेन की मदद से लोगों ने एक-एक कर लोगों को ऊपरी मंजिलों से निकालना शुरू कर दिया। कुछ लोग आसपास से सीढ़ियां ले आए। उनको भी लगा दिया गया। धीरे-धीरे लोगों को सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला जाने लगा। मौके पर हहाकार मचा हुआ था। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, लेकिन इसके बाद भी हीरों की तरह ग्रामीण आग से लोगों को निकालते रहे।

कुछ लोग तो इसमें मामूली रूप से झुलस गए। बाद में बचाव दल मौके पर पहुंचा इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना था कि यदि समय पर लोगों को बिल्डिंग से बाहर नहीं निकाला जाता तो मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती थी। लेकिन ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़ी संख्या में लोगों को बाहर निकाल लिया।

एक ग्रामीण अनिल ने बताया कि शाम करीब 4.30 बजे वह मेट्रो स्टेशन के पास से होता हुआ मुंडका अपने घर जा रहा था। उसने देखा कि बिल्डिंग में आग लगी है। अनिल को पता था कि इमारत में सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाएं काम करते हैं, आग के समय ज्यादातर लोग बिल्डिंग में मौजूद थे। अंदर से महिलाओं की चिल्लाने की आवाज आ रही थी।

अनिल ने शोर मचाया और बाकी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तुरंत गांव में मैसेज कर दिया गया। इसके बाद ग्राम सभा की टीम मौके की ओर भागी। लोगों ने सीढ़ियों और क्रेन की मदद से लोगों को निकाला शुरू कर दिया।जांबाज ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह भी नहीं की बचाव में लगे रहे। इस दौरान खबर मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग टीम भी वहां पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि दूसरी मंजिल पर साइड वाली खिड़की से व बाकी जगहों से करीब 100 से ज्यादा महिलाओं और पुरुषों को निकाला गया। लेकिन देखते ही देखते आग ऊपरी मंजिलों की ओर बढ़ी तो बचाव दल ने मोर्चा संभाल लिया।

इसके बाद आग पर काबू पाने का काम शुरू हुआ। देर रात करीब 10.50 बजे आग पर काबू पाया गया। इसके बाद सर्च ऑपरेशन जारी था। आग लगने के बाद ग्रामीणों के अलावा अपनों की तलाश में पहुंचे लोगों की भीड़ भी मौके पर जुटी रही।

हालात यह रहे कि कई थानों की पुलिस बुलाकर मौके पर लोगों को काबू किया गया। मौके पर जिनके अपने गायब थे, उन लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। लोग कभी अस्पताल तो कभी घटना स्थल के चक्कर काट रहे थे।

 NDRF ने बयां किया भयावह नजारा

अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रात 11 बजे तक इमारत से 26 शव निकाले गए थे, जबकि एक महिला की कूदने से मौत हो गई। अभी कई लोगों के इमारत में फंसे होने की आशंका हैं, ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। हालांकि दमकल और पुलिसकर्मियों ने मिलकर 50 लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। पुलिस ने पहली मंजिल पर चल रही कंपनी के संचालक हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में ले लिया है। इमारत के मालिक मनीष लाकड़ा से भी  पूछताछ की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here