कोल्लम रेलवे स्टेशन पर तस्करी कर लाए गए 44 लाख रुपये के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया

Money Smuggling

केरला: Money Smuggling: केरल के कोल्लम में रेलवे स्टेशन पर तस्करी कर लाए गए 44 लाख रुपये के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों लोगों को RPF और रेलवे पुलिस ने स्टेशन से पकड़ा। रुपयों के बारे में पूछने पर सटीक जानकारी नहीं दे पाने के कारण दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सोमवार सुबह साढ़े 5 बजे कोल्लम-चेन्नई ट्रेन के पुनलुर स्टेशन पहुंचने के बाद रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीम ने 2 संदेहास्पद लोगों की तलाशी ली। इस दौरान इनकी कमर पर कपड़े के थैले में बंधे नोटों का बंडल बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का नाम मुत्थु (58) और अलगप्पन (58) है, जो विरुदुनगर, मदुरई के मूल निवासी हैं। दोनों ट्रेन से 44 लाख रुपये लेकर पहुंचे थे। तस्करी की गई रकम का स्रोत या अन्य दस्तावेज पेश नहीं कर पाए हैं। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Money Smuggling: बांग्लादेश से अलीगढ़ तक नकली नोटों की तस्करी

नोटों की तस्करी का ऐसा ही एक मामला यूपी के अलीगढ़ से भी सामने आया है। अलीगढ़ में भी बांग्लादेश से नकली नोटों की तस्करी करने वाले 3 शातिर तस्करों को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 500-500 के नकली नोटों को गड्डियां में 77 हजार रुपये के नकली नोट, 5 मोबाईल फोन, स्कूटी भी बरामद किए हैं। नकली नोट गैंग के खिलाफ एक्शन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

Money Smuggling: तस्कर बांग्लादेश से नकली नोट मंगाते हैं। मालदा रूट का उपयोग करते हैं। पहले भी मालदा रूट से नकली नोटों की खेप देश में आने की बात सामने आ चुकी है।

Read More: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी भक्त माता कर्मा जयंती की शुभकामनाएं