आशुतोष शर्मा के नाबाद ताबड़तोड़ 66 रन से दिल्ली कैपिटल्स की एक विकेट से रोमांचक जीत

0
41
IPL 2025 in Delhi Capitals win Now
IPL 2025 in Delhi Capitals win Now

विशाखापत्तनम, 24 मार्च । IPL 2025 in Delhi Capitals win Now : आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को में मात्र 1 विकेट से हराया। दिल्ली के लिए इस जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे जिन्होंने नाबाद 66 रनों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने तीन गेंद शेष रहते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पर एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की।

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही

IPL 2025 in Delhi Capitals win Now : 210 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम एक वक्त 65 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। तब बल्लेबाजी करने आए आशुतोष ने स्टब्स (34) और विप्राज निगम (39) के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और मैच में दिल्ली की वापसी करवाई। इस रोमांचक मैच में दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत मिली।

आशुतोष शर्मा ने अकेले ही मैच का रुख बदल दिया

IPL 2025 in Delhi Capitals win Now : पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद टीम ने निरंतर अपना विकेट खोया। एक समय 65 रन पर दिल्ली कैपिटल्स के आधे बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। हालांकि, सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आशुतोष शर्मा ने अकेले ही मैच का रुख बदल दिया।

IPL 2025 in Delhi Capitals win Now : तूफानी पारी में पांच गगनचुंबी छक्के और चौके लगाए

आशुतोष ने 66 (31) रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपने तूफानी पारी में पांच गगनचुंबी छक्के और इतने ही चौके लगाए। उनके अलावा विपराज निगम 39 (15), ट्रिस्टन स्टब्स 34 (22), फाफ डु प्लेसिस 29 (18) और अक्षर पटेल 22 (11) ने भी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली।

IPL 2025 in Delhi Capitals win Now : दिग्विजय राठी ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए

एलएसजी की तरफ से दिग्विजय राठी ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से मिचेल मार्श (72) और निकोलस पूरन (75) के आतिशी अर्धशतकों की बदौलत टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन का स्कोर बना लिया था। लखनऊ एक समय 250 के स्कोर की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही थी, लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में जबरदस्त वापसी करते हुए लखनऊ के बढ़ते कदमों पर ब्रेक लगाया।

IPL 2025 in Delhi Capitals win Now : मार्श और पूरन ने विस्फोटक बल्लेबाजी में छक्कों की बरसात

मार्श और पूरन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए छक्कों की बरसात कर दी। दोनों ने कुल मिलाकर 13 छक्के मारे। मार्श ने 36 गेंदों पर 72 रन बनाए, जिसमें छह चौके और छह छक्के शामिल रहे। पूरन ने 17 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए मात्र 30 गेंदों पर 75 रन में छह चौके और सात छक्के ठोके। इनकी साझेदारी के बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने वापसी की और कुछ विकेट जल्दी-जल्दी निकाले।

IPL 2025 in Delhi Capitals win Now : मिचेल स्टार्क ने पूरन को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया

मिचेल स्टार्क ने पूरन को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया जबकि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को शून्य पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद बल्लेबाज आए और पवेलियन लौटते रहे। लखनऊ का स्कोर छह विकेट पर 177 रन हो गया। ऐसे समय में डेविड मिलर ने पारी की आखिरी दो गेंदों पर छक्के उड़ाते हुए कुल 19 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए। वहीं, दिल्ली की तरफ से स्टार्क ने 42 रन पर तीन विकेट और कुलदीप ने 20 रन पर दो विकेट निकाले।

IPL 2025 in Delhi Capitals win Now : एलएसजी की टीम ने आक्रामक शुरुआत

आईपीएल के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी की टीम ने आक्रामक शुरुआत की। पहले एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और इसके बाद जब निकोलस पूरन नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने ने भी चौके और छक्कों की झड़ी सी लगा दी। मैच में पहला ही सिक्स लगाने के बाद उन्होंने एक नया मुकाम छू लिया। जो आज तक दुनिया के केवल चार ही बल्लेबाज कर पाए हैं।

IPL 2025 in Delhi Capitals win Now : मैच कहीं से भी और कभी भी अपना रुख़ बदल सकता

क्रिकेट में अक्सर कहा जाता है कि मैच कहीं से भी और कभी भी अपना रुख़ बदल सकता है। जब तक आख़िरी गेंद नहीं फेंकी जाती, तब तक कुछ भी तय नहीं होता। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) (DC) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुक़ाबले में भी ऐसा ही देखने को मिला। 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम एक समय 65 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद आशुतोष शर्माविपराज निगम और ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार पारियां खेलीं और DC ने यह मैच जीत लिया।

दिल्ली कैपिटल्स 211/9 (आशुतोष 66*, निगम 39, स्टब्स 34, राठी 2/31, सिद्धार्थ 2/39, बिश्नोई 2/53) ने लखनऊ सुपर जायंट्स 209/8 (पूरन 75, मार्श 72, स्टार्क 3/42, कुलदीप 2/20) को एक विकेट से हराया


Read More: रायपुर पुलिस ने क्रिकेट मैच सहित ऑनलाइन सट्टा पर कसा शिकंजा 2 सटोरिया गिरफ्तार


 

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार