तेलंगाना । Maoists Encounter : नक्सल विरोधी आपरेशन के तहत देश के सीमाओं से सटे राज्यों में सक्रिय नक्सलियों या माओवादियों को खत्म करने की दिशा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी। जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडेम जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 6 माओवादी मारे गए और दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस सूत्रों से दी गई जानकारी के मुताबिक, इनमें से एक जवाव की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है।
गुरुवार की सुबह हुई मुठभेड़
Maoists Encounter : तेलंगाना राज्य के भद्राद्रि कोठागुडेम जिले के अधीक्षक रोहित राज ने जानकारी दी थी कि गुरुवार 5 सितंबर की सुबह भद्राद्री कोठागुडेम जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसके कुछ देर बाद जान
6 Maoists were killed and two security personnel were injured in an encounter with police in Telangana's Bhadradri Kothagudem district. Police also recovered arms and ammunition from them.
(Source: Police PRO, Bhadradri Kothagudem district) https://t.co/YKcwcLJV47 pic.twitter.com/BUepugG2Hl
— ANI (@ANI) September 5, 2024
Maoists Encounter : जिले के वन क्षेत्र में हुई घटना
पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है कि गोलीबारी में माओवादी संगठन के छह कैडरों को मार गिराया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना जिले के वन क्षेत्र में हुई। पुलिस ने बताया है कि इस घटना को लेकर आगे की जांच जारी है।
Maoists Encounter : छत्तीसगढ़ रायपुर में इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन की बैठक
बता दे कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ रायपुर में इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन की बैठक हुई । इस बैठक में 7 राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए ।
इस दौरान शाह ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद को एक मजबूत रणनीति के साथ निर्णायक झटका देने का समय आ गया है। हमें इस मुद्दे पर अंतिम प्रहार करना चाहिए ! केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि निष्ठुर रणनीति (रूथलैस अप्रोच) के साथ इसके पूरे इकोसिस्टम को ध्वस्त करना होगा।
यह भी देखें : Naxalites on : दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों से मुठभेड़, 9 माओवादी ढेर, गोलीबारी जारी