Naxalites on : दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों से मुठभेड़, 9 माओवादी ढेर, गोलीबारी जारी

Hind Mitra / संवाददाता/ नवीन कुमार लाटकर

Maoists Encounter
Maoists Encounter

बीजापुर |Naxalites on : बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमाई क्षेत्र में पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादीयों की उपस्थिति की सुचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी को गस्त सर्चिंग अभियान पर भेजा गया था।

Naxalites on : इसी दौरान 3 सितंबर को सुबह 10.30 बजे पुलिस की संयुक्त पार्टी के साथ माओवादीयों की बिच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 9माओवादी ढेर हो गये हैं, वहीं भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया हैं।

Naxalites on : मुठभेड़ थमने के बाद पुलिस ने घटना स्थल के सर्चिंग के दौरान 9 वर्दीधारी माओवादीयों का शव सहित एसएलआर, 303 राइफल, 315 बोर राइफल और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है। इस अभियान में शामिल सभी जवान सुरक्षित है, घटना स्थल की सर्चिंग जारी है।


Also Read :  Stock Market Closed : शेयर बाजार सपाट बंद, बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार  #मनोरंजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here