मुंबई, 22 फरवरी । Lot Of ‘Pani Puri’ Now : अभिनेत्री श्रद्धा कपूर खाने की शौकीन हैं और उनकी हालिया पोस्ट इसका सबूत है। अभिनेत्री हाल ही में एक शादी समारोह में शामिल हुईं, जहां कि तस्वीरों को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह खूब गोलगप्पे खाती नजर आईं।
श्रद्धा कपूर पानी पूरी का लुत्फ उठाती नजर आईं
Lot Of ‘Pani Puri’ Now : खूबसूरत ब्राउन कलर के एथनिक आउटफिट में पोज देती श्रद्धा कपूर पानी पूरी का लुत्फ उठाती नजर आईं। अभिनेत्री को गोलगप्पे इतने पसंद आए कि वह उनकी गिनती करना भी भूल गईं और फिर उन्हें याद आया कि ये तो अनलिमिटेड होते हैं।
Lot Of ‘Pani Puri’ Now : पानी पूरी लवर्स
तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, गिनना भूल गई फिर याद आया शादी में तो पानी पूरी अनलिमिटेड होती है। पानी पूरी लवर्स।”
Lot Of ‘Pani Puri’ Now : इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट
श्रद्धा कपूर अपने मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट से अपने इंस्टाफैम का मनोरंजन करना पसंद करती हैं। कुछ दिन पहले ही बागी फेम अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह पपीते का कटोरा लिए हुए थीं। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए अपने प्रशंसकों से एक बहुत ही दिलचस्प सवाल भी पूछा था।
अभिनेत्री ने लिखा, आपको क्या लगता है, मैंने इसमें चाट मसाला डाला या नहीं डाला है?
Lot Of ‘Pani Puri’ Now : अभिनेत्री ने एक और तस्वीर शेयर की और बताया कि उन्होंने अपने पपीते पर चाट मसाला डाला था। बागी फेम अभिनेत्री ने लिखा, भगवान ने पपीता चाट मसाला के साथ खाने के लिए ही बनाया है।
Lot Of ‘Pani Puri’ Now : आईफा में सर्वश्रेष्ठ मुख्य भूमिका (महिला) पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को आईफा में सर्वश्रेष्ठ मुख्य भूमिका (महिला) पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। अभिनेत्री को आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, यामी गौतम, नितांशी गोयल जैसे नामों के साथ नॉमिनेट किया गया है।
आईफा 2025 का आयोजन 8 और 9 मार्च को राजस्थान की राजधानी जयपुर में होने जा रहा है, जिसमें फिल्म जगत के तमाम सितारे शिरकत करेंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा के पास धूम फ्रेंचाइजी की फिल्म है, जिसमें वह अभिनेता रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी।
Read More: 16 सर्वश्रेष्ठ यात्रा फिल्में आपको घूमने के लिए प्रेरित करती हैं
(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )