कुमार मंगलम बिड़ला पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित

kumar
Kumar Mangalam Birla honored with Padma Bhushan Award

नयी दिल्ली, (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला बुधवार को पद्मभूषण से सम्मानित होने के साथ ही देश के शीर्ष नागरिक पुरस्कारों को पाने वाले अपने परिवार के चौथे सदस्य बन गए।.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 55 वर्षीय बिड़ला को देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मभूषण से सम्मानित किया।.इसके पहले बिड़ला की मां राजश्री बिड़ला को भी वर्ष 2011 में पद्मभूषण सम्मान मिल चुका है। उनके परदादा जी डी बिड़ला को भी वर्ष 1957 में दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण दिया गया था।

वहीं कुमार मंगलम बिड़ला के दादा बी के बिड़ला के चचेरे भाई जी पी बिड़ला को भी वर्ष 2006 में पद्मभूषण से पुरस्कृत किया गया था।

इस तरह वह अपने परिवार से पद्म पुरस्कार पाने वाले चौथे सदस्य बन गए हैं।

उन्होंने 28 साल पहले आदित्य बिड़ला समूह की कमान संभाली थी और इस दौरान इसका विस्तार नए कारोबारी क्षेत्रों में भी किया। अभी इस समूह की मौजूदगी दुनिया के 36 देशों में है।

कुमार मंगलम बिड़ला ने बयान में कहा, ‘‘राष्ट्र-निर्माण और ट्रस्टीशिप की भावना ने पीढ़ियों से मेरे परिवार का मार्गदर्शन किया है। यह राष्ट्रीय सम्मान पाना वाकई में विनम्रता की बात है।’’

उन्होंने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया।

भाषा प्रेम

(यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here