Krishi Mandi : देश के कृषि उपज मंडी में अनाज और खाद्य तेलों के दाम…..तुअर, मूंग में तेजी, चना, मसूर सस्ती, दालों में बढ़त

Krishi
Krishi Mandi : तुअर, मूंग में तेजी, चना, मसूर सस्ती, दालों में बढ़त

इंदौर,  (वार्ता) स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में  07 मई की मांग के कारण सप्ताहांत दलहन जिन्सों में मिश्रित रंगत रही। तुअर – मूंग में भाव बढ़े वहीं चना कांटा, मसूर सस्ती बिकी। वहीं दालों के भाव में बढ़‌त लिए रहे। चावल में उठाव सुधार लिए रहा।

सप्ताहांत चना कांटा 5100 से 5150 रुपये खुलने के बाद 5100 से 5125 रुपये होकर थमी। मूंग 8000 से 8300 रुपये पर खुलने के बाद नीचे में 7000 रुपये बिकी। हालांकि सप्ताहांत इसमें सौदे 8200 से 8550 रुपये प्रति क्विंटल पर हुए। कारोबार में तुअर 7400 से 8700 रुपये खुलने के बाद 7500 से 9000 रुपये बिकी। उड़द 7400 से 8000 रुपये खुलने के बाद इसी स्तर पर बंद हुई। मसूर 5600 से 5625 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद 5575 से‌ 5600 रुपये होकर बंद हुई ।

खाद्य तेलों के भाव

सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी से भाव मजबूती लिए रहे। कारोबार में मूंगफली तेल तथा सोयाबीन रिफाइंड बढ़कर बिका। तिलहनों में भाव बने रहे। कपास्या खली महंगी बिकी।
कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1625 से 1650 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1640 से 1660 रुपये प्रति 10 किलोग्राम होकर बंद हुआ। सोयाबीन रिफाइंड 950 से 955 रुपये पर खुलकर 995 से 1000 रुपये बिका। पाम तेल 965 से 970 रुपये खुलकर 1005 से 1010 होकर बंद हुआ।

किराना बाजार शक्कर तथा खोपरा गोला में मजबूती

किराना बाजार में सप्ताहांत ग्राहकी ऊपर नीचे होती रही। शक्कर तथा खोपरा गोला में मजबूती दर्ज की गई। हल्दी में उठाव से तेजी हुई। स्थानीय किराना बाजार में सोमवार को‌ शक्कर 3760 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल खुलने के शनिवार को इसी स्तर पर थमी। शक्कर की दैनिक आवक 04 से 05 गाड़ी की रही। खोपरा गोला 118 से 135 रुपये खुलने के बाद 120 से 140 होकर थमा ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here