Kantara Box Office : कन्नड़ सिनेमा की मिनी बजट फिल्म ‘कांतारा’ ने अपनी कमाई से कई सारे रिकॉर्ड तोड़े

कन्नड़ सिनेमा की मिनी बजट फिल्म ‘कांतारा’ ने अपनी कमाई से कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म को महज 15 करोड़ के बजट में बनाया गया था। लेकिन इसका कलेक्शन 100, 200 करोड़ के बाद अब 300 करोड़ के बाहर भी चला गया है। ऋषभ शेट्टी स्टारर इस फिल्म ने दुनिया भर में 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। 30 सितंबर को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग 35 दिन हो गए हैं और इन दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 309 करोड़ जा पहुंचा है, जो मेकर्स के लिए भी चौकाने वाली बात है।

हिंदी में हुई इतनी कमाई
‘कांतारा’ को मेकर्स ने सबसे पहले सिर्फ कन्नड़ भाषा में रिलीज किया था, जहां फिल्म को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद ही इसे बाकी भाषाओं में रिलीज किया गया। यह फिल्म हिंदी में भी सिनेमाघरों में आई और यहां भी छा गई। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 283.78 का कलेक्शन किया है, जिसमें लगभग 50 करोड़ की कमाई हिंदी भाषा में हुई है। ‘बाहुबली’ सीरीज, ‘पुष्पा’, ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ’ जैसी बिग बजट फिल्मों के बीच ‘कांतारा’ ने हिंदी क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना ली है।

हासिल किया यह स्थान
‘केजीएफ चैप्टर 2’ के बाद ‘कांतारा’ कन्नड़ सिनेमा की ऐसी दूसरी फिल्म बन गई है, जिसने 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है। यश की ‘केजीएफ 2’ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और इसी वजह से इस फिल्म ने साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी भाषा में भी बंपर ओपनिंग की। पहले दिन ही इस फिल्म ने 134.5 करोड़ की कमाई कर डाली थी और तीन दिन के अंदर ही ‘केजीएफ 2’ की कमाई 300 करोड़ के पार हो गई थी। वहीं, ‘कांतारा’ ने ‘केजीएफ चैप्टर 1’ को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है। ‘केजीएफ 1’ की कुल कमाई 238 करोड़ रुपये है।

आईएमडीबी पर मिली जबरदस्त रेटिंग
‘कांतारा’ आईएमडीबी पर भी शानदार रेटिंग के साथ पास हो गई है। फिल्म के कलेक्शन की तरह इसकी रेटिंग भी शानदार है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 9.1 रेटिंग मिली है, जिसके साथ ही अब ‘कंतारा’ सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई है। इससे पहले ‘केजीएफ 2’ आईएमडीबी पर सबसे ऊपर थी। ‘केजीएफ 2’ की रेटिंग 8.4 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here