Jalaram Bapa 225th Jayanti big procession : संत शिरोमणि जलाराम बापा की 225वीं जयंती पर “जय जलाराम” के उद्घोष के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन

Jalaram Bapa 225th Jayanti big procession

रायपुर | Jalaram Bapa 225th Jayanti big procession :  लोहाणा समाज के कुलदेव और गुजराती समाज के आराध्य संत शिरोमणि जलाराम बापा की 225वीं जयंती इस वर्ष विशेष रूप से धूमधाम से मनाई गई।

श्री लोहाणा युवा मंडल द्वारा भव्य शोभायात्रा

Jalaram Bapa 225th Jayanti big procession : जलाराम जयंती के शुभ अवसर पर श्री लोहाणा युवा मंडल द्वारा जयस्तंभ चौक से इनडोर स्टेडियम तक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में समाज की छोटी बालिकाओं ने कलश लेकर शोभायात्रा को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस वर्ष शोभायात्रा का स्वागत विभिन्न गुजराती समाजों द्वारा भी किया गया, जिससे आयोजन और भी भव्य और उल्लासपूर्ण बन गया।

जलाराम बापा का जीवन और शिक्षाएं लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत

Jalaram Bapa 225th Jayanti big procession : जलाराम बापा का जीवन और शिक्षाएं लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रही हैं। उनकी भक्ति, सेवा और त्याग की भावना ने न केवल लोहाणा समाज बल्कि पूरे गुजराती समाज को अपने धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने का कार्य किया है।

Jalaram Bapa 225th Jayanti big procession : जलाराम बापा की जयंती पर समाज के हर वर्ग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

जलाराम बापा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में समाज के हर वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भव्य शोभायात्राओं, पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन के आयोजन के साथ-साथ जलाराम बापा के आदर्शों और शिक्षाओं को फैलाने के प्रयास किए गए। इस विशेष अवसर पर, बापा की 225वीं जयंती ने समाज में एकजुटता और भाईचारे का संदेश दिया।

Jalaram Bapa 225th Jayanti big procession : शोभायात्रा के अंत में आरती और पुरस्कार वितरित किए गए

शोभायात्रा के अंत में आरती का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात सभी बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस आयोजन में श्री लोहाणा युवा मंडल के अध्यक्ष विशाल भाई ठक्कर, सचिव कल्पेश भाई पारेख, कोषाध्यक्ष दीपेश भाई पारपाणी के साथ अन्य सदस्य दीपेश भाई गंडेचा, विशाल भाई पारपाणी, चिराग भाई लखानी, हार्दिक भाई पोपट, सुमित भाई नथवानी, श्याम भाई मोदी, कुशल भाई पारेख, मयूर भाई बरछा, और राहुल भाई गढ़िया की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस शोभायात्रा के आयोजन से समाज में एकता और समर्पण की भावना को और अधिक बल मिला तथा धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करने का उद्देश्य सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।


यह भी पढ़ें:  बेंगलुरु में मनाई गयी घर जैसी छठ पूजा : आर्ट ऑफ लिविंग अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में धूमधाम से मनाया गया छठ का पर्व

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here