Jacqueline Fernandez’s Bold Pictures : समंदर के किनारे नमकीन पानी में जैकलीन मदहोशी दिखी; शॉर्ट ड्रेस Short Dress में बोल्ड फोटोशूट

Hind Mitra / by kuldeep shukla

Jacqueline Fernandez Bold Pictures
Jacqueline Fernandez Bold Pictures

मुंबई | Jacqueline Fernandez Bold Pictures : बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने अपनी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है और सोशल मीडिया ट्रोल होती रहती हैं, वजह है उनका हॉट लुक और बोल्ड फोटोशूट। जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम #Instagram अकाउंट पर नए बोल्ड तस्वीरें #bold pictures शेयर की हैं।

जैकलीन का फोटोशूट आया सामने दिखी समंदर किनारे

Jacqueline Fernandez Bold Pictures : जैकलीन अलग-अलग की तरह की ड्रेस पहनकर फोटोशुट करती रहती है। इस बार जैकलीन की तस्वीरों को देख फैंस हुए दीवाने। दरअसल, इन तस्वीरों में जैकलीन वाइट White कलर Color की शॉर्ट ड्रेस #Short #Dress में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Jacqueline Fernandez’s Bold Pictures : समंदर के किनारे नमकीन पानी में जैकलीन मदहोशी दिखी; शॉर्ट ड्रेस Short Dress में बोल्ड फोटोशूट

जैकलीन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा

 Jacqueline Fernandez Bold Pictures : जैकलीन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही हैं। उनकी वो सिज़लिंग लुक्स को खूब पसंद किया जा रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस गजब का फोटोशूट आया सामने नीले समंदर के किनारे वाइट White कलर color की शॉर्ट ड्रेस में कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की हैं । 

Jacqueline Fernandez’s Bold Pictures : समंदर के किनारे नमकीन पानी में जैकलीन मदहोशी दिखी; शॉर्ट ड्रेस Short Dress में बोल्ड फोटोशूट

जैकलीन के वाइट White कलर color की शॉर्ट ड्रेस Short Dress पर लोगों के रिएक्शन

जैकलीन ने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में वाइट White कलर color की शॉर्ट ड्रेस Short Dress पर अपने लेटेस्ट पिक्चर्स शेयर किए हैं । जैकलीन के ये पिक्चर्स लोगों को खूब पंसद आ रहे हैं और लोग इन पर रिएक्शन दे रहे हैं।

अपनी हॉट अदाओं से वो फैंस को अपना दीवाना बना रही हैं। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने समंदर के किनारे कुछ हॉट फोटोशूट कराया है। इन तस्वीरों में वाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में किसी कमाल की बला लग रही हैं।

Jacqueline Fernandez’s Bold Pictures : समंदर के किनारे नमकीन पानी में जैकलीन मदहोशी दिखी; शॉर्ट ड्रेस Short Dress में बोल्ड फोटोशूट

Jacqueline Fernandez Bold Pictures : समंदर के नमकीन पानी में जैकलीन मदहोशी दिखी

इन फोटो में वाइट White कलर color की शॉर्ट ड्रेस Short Dress में वह अलग-अलग पोज़ देती दिख रही हैं। कभी वह बीच किनारे किताब पढ़ती दिखी तो कभी समंदर के नमकीन पानी में मदहोशी दिखी । 

Jacqueline Fernandez Bold Pictures : समंदर किनारे अपने पंजे पर खड़ी दिख रहीं

जैकलीन सागर किनारे रेत और नमकीन पानी में खेलती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में जैकलीन सागर किनारे अपने पाव पंजे पर खड़ी दिख रही हैं जैकलीन बीच पर कुर्सी में लेट कर एंजॉय enjoy करती दिख रहीं।

Jacqueline Fernandez’s Bold Pictures : समंदर के किनारे नमकीन पानी में जैकलीन मदहोशी दिखी; शॉर्ट ड्रेस Short Dress में बोल्ड फोटोशूट Jacqueline Fernandez Bold Pictures: जैकलीन के करीब 70.6 मिलियन फॉलोअर्स

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर करीब 70.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जैकलीन की इन तस्वीरों पर कोई उन्हें जलपरी तो कोई डॉल कह रहा है।

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने ये नहीं बताया है कि ये फोटो कहां की है

हालांकि, अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ये नहीं बताया है कि ये फोटो कहां की है और कब की है। एक फैन ने लिखा- बार्बी। एक और यूजर ने कहा- इन तस्वीरों ने मेरा दिन बना दिया।


यह भी देखें :  Kaun Banega Crorepati 16 : अमिताभ बच्चन की धनुष टाई को सृष्टि शर्मा ने ख़ुशी से की ठीक

Jacqueline Fernandez Bold Pictures : कॉमेडी फिल्म ‘अलादीन’ से करियर की शुरुआत

बता दें कि श्रीलंका मूल की मॉडल जैकलीन फर्नांडीज ने 2009 में सुजॉय घोष की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘अलादीन’ से अपने  एक्टिंग acting की शुरुआत की थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और रितेश देशमुख लीड रोल में थे। आइटम सॉन्ग ‘आपका क्या होगा’ में आईं नजर

Jacqueline Fernandez’s Bold Pictures : समंदर के किनारे नमकीन पानी में जैकलीन मदहोशी दिखी; शॉर्ट ड्रेस Short Dress में बोल्ड फोटोशूट

Jacqueline Fernandez Bold Pictures :किक’ से लेकर ‘सर्कस’ जैसी फिल्में

एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस ‘रेस 2’, ‘किक’, ‘रॉय’, ‘ब्रदर्स’, ‘हाउसफुल 3’, ‘ढिशूम’, ‘ए जेंटलमैन’, ‘जुड़वा 2’, ‘रेस 3’, ‘ड्राइव’, ‘मिसेज सीरियल किलर’, ‘भूत पुलिस’, ‘बच्चन पांडे’, ‘विक्रांत रोना’, ‘राम सेतु’ और ‘सर्कस’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

साल 2023 में फिल्म ‘सेल्फी’ के गाने ‘दीवाने’ में नजर आई थीं

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज आखिरी बार साल 2023 में फिल्म ‘सेल्फी’ के गाने ‘दीवाने’ में नजर आई थीं, जिसमें अक्षय कुमार और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। जैकलीन की अपकमिंग फिल्मों में ‘फतेह’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी फिल्में हैं।

 


यह भी देखें : Funny Clip : तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की मजेदार क्लिप

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here