IPL 2025 : क्या भविष्य में नहीं होगा मेगा ऑक्शन? इम्पैक्ट प्लेयर और रिटेंशन पर भी सस्पेंस!

IPL 2025
IPL 2025

नई दिल्ली ।  IPL 2025 : आईपीएल टीम के मालिकों ने बुधवार को  तैयारियों को तेज करने के लिए टीम माल‍िकों और बीसीसीआई की बैठक हुई. टूर्नामेंट के मेगा ऑक्शन के लिए कितने खिलाड़ी एक टीम में रिटेन किए जाएंगे, रिटेंशन की संख्या क्या होगी? क्या इम्पैक्ट नियम होना चाहिए, इन तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. हालांकि, इस बैठक में बीसीसीआई ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है.

बीसीसीआई ने IPL 18वें संस्करण से पहले बैठक बुलाई

IPL 2025 : बीसीसीआई ने IPL 18वें संस्करण से पहले इन विषयों पर चर्चा करने के लिए अपने मुख्यालय में ये बैठक बुलाई थी.इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के शाहरुख खान, सनराइजर्स हैदराबाद की काव्या मारन, पंजाब किंग्स के नेस वाडिया, लखनऊ सुपर जायंट्स के संजीव गोयनका और उनके बेटे शाश्वत, दिल्ली कैपिटल्स के केके ग्रैंड और पार्थ जिंदल शामिल थे.

IPL 2025 : इस बैठक में मनोज बडाले और रंजीत बरठाकुर ने राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया, प्रथमेश मिश्रा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कासी विश्वनाथन और रूपा गुरुनाथ ने चेन्नई सुपर किंग्स, अमित सोनी ने गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व किया, जबकि मुंबई इंडियंस के मालिक ऑनलाइन शामिल हुए.


Read More: Paris Olympics 2024: मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने रचा इतिहास, पेरिस 2024 ओलंपिक में जीता कांस्य पदक


IPL 2025 : शाहरुख और नेस वाडिया के बीच जोरदार बहस

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अगर बीसीसीआई मेगा ऑक्शन को खत्म करने का फैसला करता है, तो रिटेंशन की कोई जरूरत नहीं रह जाएगी.

चर्चा का दूसरा मुद्दा रिटेंशन की संख्या थी और इस मुद्दे पर भी दस मालिकों के बीच सहमति नहीं बनी. जानकारी के अनुसार, बैठक में एक समय ऐसा भी आया, जब केकेआर के मालिक पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया के साथ रिटेंशन की संख्या को लेकर तीखी बहस में उलझ गए. शाहरुख बड़े रिटेंशन के पक्ष में थे, जबकि वाडिया इसके खिलाफ थे.”

इम्पैक्ट प्लेयर नियम का मूल उद्देश्य था कि अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को अधिक मैच अनुभव मिले. हालांकि भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों और कोचों का मानना है कि इससे खेल का संतुलन खराब हो रहा है और ऑलराउंडर्स का विकास रुक गया है.

IPL 2025 : ऑलराउंडर्स के विकास में बाधा

जिंदल भी रोहित से सहमत नजर आते हैं. बैठक के बाद उन्होंने कहा, “कुछ लोग यह नियम चाहते हैं क्योंकि इससे भारतीय युवा खिलाड़ियों को मौका मिलता है, लेकिन कुछ लोग इसे नहीं चाहते क्योंकि इससे ऑलराउंडर्स का विकास रुक गया है.

मैं दूसरी तरफ हूं. उन्होंने कहा, “यह खेल ’11 बनाम 11′ का ही होना चाहिए और ऑलराउंडर्स इसके महत्वपूर्ण तत्व हैं. इस नियम के कारण कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी पूरे सीजन के दौरान गेंदबाजी या बल्लेबाजी आती ही नहीं, जो कि भारतीय क्रिकेट के लिए सही नहीं है.”

IPL 2025 : रिटेंशन इस बैठक का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा था. सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन ने अनुरोध किया कि रिटेंशन में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या को सीमित ना किया जाए. इस बात से कुछ अन्य फ्रेंचाइजी भी सहमत हैं.

बैठक के लिए मुंबई पहुंचे अन्य आईपीएल मालिकों में दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक किरण कुमार ग्रांधी, संजीव गोयनका (लखनऊ सुपर जायंट्स), रूपा गुरुनाथ (चेन्नई सुपर किंग्स) शामिल हैं.

IPL 2025 :  गवर्निंग काउंसिल लेगी अंतिम फैसला

राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक मनोज बदाले, सीईओ जेक लश मैक्रम और कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत बरठाकुर, अमित सोनी (गुजरात टाइटन्स) और प्रथमेश मिश्रा (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) भी मौजूद थे. कुछ मालिकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें मुंबई इंडियंस का अंबानी परिवार भी शामिल था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here