पल्लीकेले | IND vs SL T20 : भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है।
भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय
IND vs SL T20 : पल्लीकेले स्थित पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने कुसल परेरा की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट पर 161 रन बनाए।
बारिश के चलते बाधित हुए मैच में डकवर्थ लुईस के तहत 78 रनों का टारगेट दिया
IND vs SL T20 : बारिश के चलते बाधित हुए मैच में डकवर्थ लुईस के तहत भारत को 8 ओवर में जीत के लिए 78 रनों का टारगेट दिया गया, जिसको भारत ने 6.3 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
IND vs SL T20 : यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव ने तेजी से भारत का स्कोर आगे बढ़ाया
भारत ने इस मैच में चोटिल शुभमन गिल के स्थान पर संजू सैमसन को शामिल किया था। ओपनिंग में आए सैमसन इस मुकाबले में बगैर खाता खोले आउट हो गए। उनको महीश तीक्षणा ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव ने तेजी से भारत का स्कोर आगे बढ़ाया। यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के समेत 30 रनों की पारी खेली।
Read More: Lord Shiva : भगवान शिव 11 बच्चों के पिता 3 पुत्री 8 पुत्र जाने रोचक कथा आखिर कौन हैं शिवजी की बेटी
IND vs SL T20 : हार्दिक पांड्या 9 गेंदों पर 22 रनों की पारी
सूर्यकुमार यादव ने नंबर तीन पर 12 गेंदों पर 26 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। यशस्वी जायसवाल का विकेट वानिंदु हसरंगा ने, और सूर्यकुमार यादव का विकेट मथीशा पथिराना ने लिया।
हार्दिक पांड्या 9 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेलकर नाबाद लौटे। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 2 गेंदों पर नाबाद 2 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
IND vs SL T20 : भारतीय गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या को भी 2-2 विकेट मिले।
भारत ने पहला टी20 मैच 43 रनों से जीता था। दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे। श्रीलंका की ओर से ओपनर पथुम निसांका ने 24 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया। कुसल परेरा ने 34 गेंदों पर 53 रनों का योगदान दिया। कामिंदु मेंडिस ने नंबर चार पर 23 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली।
Read More: Shravan month special : देवों के देव महादेव जिनका प्रत्येक श्रृंगार हमें कुछ ना कुछ प्रेरणा देती है
Secured the T20I series with a game to spare! 🙌 Top effort from our boys! Ravi Bishnoi spun the ball both ways and consistently troubled the batters – a well deserved 3-fer for the youngster! 🔥 Eyes on the 3rd T20I as we look to seal a series whitewash!@BCCI || #SLvIND pic.twitter.com/8RBLj46fxY
— Jay Shah (@JayShah) July 28, 2024