IPL 2022 MI vs KKR: KKR को मिली बड़ी जीत, कोलकत्ता ने मुंबई को 52 रन से हराया

मुंबई,

IPL 2022: 56वें मुकाबले में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 52 रन से हरा दिया है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट झटके। इसके जवाब में मुंबई की टीम 17.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। बुमराह के प्रदर्शन पर पैट कमिंस भारी पड़े। कमिंस ने मुंबई की पारी के 15वें ओवर में तीन विकेट झटके। उन्होंने अर्धशतक जमा चुके ईशान किशन, डेनियल सैम्स और मुरुगन अश्विन को पवेलियन भेजा।

इस जीत के साथ कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं। कोलकाता के अब 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक हैं। टीम अंक तालिका में नौवें से सातवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है। मुंबई की यह इस सीजन नौवीं हार रही।
टीम 11 में से दो मैच जीतकर और चार अंक के साथ 10वें स्थान पर बरकरार है। यह आईपीएल इतिहास में मुंबई के लिए सबसे खराब सीजन बन गया है। इससे पहले टीम ने 2009, 2014 और 2018 में आठ-आठ मैच हारे थे। टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार एक सीजन में नौ मैच हारी है।

कोलकाता ने 20 ओवर में 165 रन बनाए

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए। 13 ओवर तक कोलकाता की टीम मजबूत स्थिति में थी और 123 रन पर सिर्फ दो विकेट गंवाए थे। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपना विकेट गंवाया और फिर जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाया। बुमराह ने चार ओवर के स्पेल में 10 रन दिए और पांच विकेट झटके।

यह टी-20 क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। इससे पहले उन्होंने 2020 में दिल्ली के खिलाफ दुबई में 14 रन देकर चार विकेट झटके थे।  टी-20 क्रिकेट में उन्होंने पहली बार पारी में पांच विकेट झटके। कोलकाता ने आखिरी 42 रन बनाने में सात विकेट गंवा दिए। टीम 123 पर दो से 165 पर नौ विकेट तक पहुंची। आखिरी पांच ओवर में कोलकाता ने 25 रन बनाए और चार विकेट गंवाए। मुंबई की टीम अगर ये मैच जीतती है, तो कोलकाता प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here