IPL 2022 GT vs RCB: गुजरात ने बैंगलोर को छह विकेट से हराया, जीत के संग GT ने किया प्लेऑफ़ में जगह fix

IPL 2022:  गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया है। बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 170 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने एकबार फिर गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाई। दोनों ने आखिर में 40 गेंदों पर 79 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। तेवतिया 25 गेंदों पर 43 रन और मिलर 24 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस जीत के साथ गुजरात की टीम नौ में से आठ मैच जीतकर लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। गुजरात के नौ मैचों के बाद 16 अंक हैं। वहीं, बैंगलोर की यह 10 मैचों में पांचवीं हार रही। टीम पांच जीत और 10 अंकों के साथ फिलहाल पांचवें स्थान पर है।

 बैंगलोर ने बनाए 170 रन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस के सामने 171 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। बैंगलोर की शुरुआत खराब रही। कप्तान फाफ डुप्लेसिस दूसरे ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें प्रदीप सांगवान ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। इसके बाद विराट कोहली ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए  74 गेंदों पर 99 रन की साझेदारी निभाई। विराट कोहली ने इस सीजन का पहला और आईपीएल करियर का 43वां अर्धशतक लगाया। वहीं, रजत ने भी आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाया। रजत 32 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए।

इसके बाद विराट कोहली भी 53 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। कोहली को सपोर्ट करने अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद हैं। ग्लेन मैक्सवेल को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन बनाए। दिनेश कार्तिक लगातार तीसरे मैच में फेल रहे और दो रन बनाकर आउट हुए। महिपाल लोमरोर ने आखिरी में आक्रामक पारी खेली और आठ गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए। लोमरोर पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। शाहबाज अहमद दो रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान ने दो विकेट झटके। वहीं, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, राशिद खान और लोकी फर्ग्यूसन को एक-एक विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here