IPL 2022 Final GTvsRR : हार्दिक और मिलर के सामने राजस्थान रॉयल्स ने हार मानी, गुजरात टाइटंस 7 विकेट से जीत कर 2022 आईपीएल चैम्पियन बना

पांच साल बाद आईपीएल को मिला नया चैंपियन, हार्दिक के ऑलराउंड प्रदर्शन से गुजरात ने राजस्थान को हराया, हार्दिक पांड्या ने फाइनल में हासिल की खास उपलब्धि, हेटमायर को आउट करते ही हार्दिक के आईपीएल में 50 विकेट भी पूरे हो गए। हार्दिक ने मैच में चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए उनके आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है।

अहमदाबाद:

IPL 2022 Final GTvsRR: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। (Final. Gujarat Titans Won by 7 Wicket). हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट से शानदार जीत हासिल की। गुजरात टाइटंस ने राजस्थान के 131 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और 18.1 ओवर में जीत हासिल की।

राजस्थान रॉयल्स ने खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य रखा है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 130 रन ही बना पाई। राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। जबकि गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट झटके।

गुजरात टाइटंस ने जीता खिताब, राजस्थान को हराया

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट से शानदार जीत हासिल की।

चहल ने तोड़ा इमरान ताहिर का रिकॉर्ड 

युजवेंद्र चहल ने हार्दिक का विकेट लेते ही इतिहास रच दिया है। वह आईपीएल के किसी एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने इमरान ताहिर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चहल ने इस सीजन में 27 विकेट लिए हैं जबकि ताहिर ने 26 शिकार किए थे। चहल इस विकेट के साथ ही सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और पर्पल कैप उनके पास चली गई है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिखा अद्भुत नजारा

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिला। पूरा स्टेडियम रोशनी से जगमगा उठा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here