IPL 2021 CSK VS RR : दुबे-जायसवाल के अर्धशतकों के सामने फिका पड़ा ऋतुराज का शतक, राजस्थान ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया

नई दिल्ली,

शिवम दुबे (Shivam Dube) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की शानदार तूफानी पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल-2021 (IPL 2021) में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को सात विकेट से हरा दिया. अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 189 रन बनाए. चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 101 रन बनाए और रवींद्र जडेजा ने आखिरी के ओवरों में 15 गेंदों पर नाबाद 32 रनों की पारी खेली. इस लक्ष्य को राजस्थान के बल्लेबाजों ने आसान बना दिया. राजस्थान ने 17.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान ने अपने आप को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है. दुबे ने 42 गेंदों पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली.

मजबूत लक्ष्य के सामने राजस्थान को जिस तरह की शुरुआत चाहिए थी वो उसे मिली. यशस्वी जाय़सवाल और एविन लुइस की जोड़ी ने टीम को पावरप्ले में मजबूत स्कोर दिया. छठे ओवर की दूसरी गेंद पर यह साझेदारी टूटी. शार्दुल ठाकुर ने लुइस की 27 रनों की पारी का अंत किया. दो साल बाद चेन्नई के लिए अपना पहला मैच खेल रहे केएम आसिफ ने जायसवाल को महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया. जायसवाल ने 21 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here