शिक्षा मित्रो को दी गई माहवारी स्वच्छता सम्बन्धी जानकारी

shiksh
शिक्षा मित्रो को दी गई माहवारी स्वच्छता सम्बन्धी जानकारी

बीजापुर, संवाददाता नवीन लाटकर | जिला बीजापुर में 5 दिवसीय माहवारी जागरूकता कार्यक्रम को माहवारी दिवस के उपलक्ष्य में जिला कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशानुसार मनाया गया । जिस कार्यक्रम में जिला के महिला बाल विकास अधिकारी लूपेन्द्र महिनाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल के निर्देशानुसार वर्ल्ड विज़न- यूनिसेफ़ से जिला समन्वयक शानू बिस्वास एवं एवं यूनिसेफ़ से लेखिका साहू के द्वारा आज जिला में कुल 3 विभाग जिसमे कौशल विकास के तहत गार्मेन्ट फैक्ट्री में कार्य कर रहे कर्मचारी , शिक्षा विभाग के चल रहे कार्यक्रम में उपस्थित सभी कुल 85 महिलाओ एवं 12 पुरुषों को माहवारी एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई ।

उपरोक्त के अंतर्गत उपस्थित शिक्षकों एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत उपस्थित प्रशिक्षुओं को माहवारी – स्वछता , जागरूकता, शारीरिक एवं मानसिक उद्वीपन आदि के साथ ही व्यक्तिगत साफ-सफाई के संदर्भ में जानकारी दी गई । इस दौरान कुल उपस्थिति महिला- 89 एवं पुरुष – 164 रही ।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों में लैंगिक समानता को ध्यान में रखते हुए सभी के साथ विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उन में माहवारी संबंधित भ्रांतियों के निपटारे का भी प्रयास किया गया । महिलाओं को माहवारी के मुद्दे पर बात करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न मुद्दों पर समूह चर्चा भी की गई । चर्चा के अंत में पुरुषों एवं महिलाओं ने इस मुद्दे पे अपने विचार व्यक्त किए, साथ ही अपने आस-पास के परिवेश को इस नाजुक मुद्दे पर जागरूक करने का वचन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here