IND vs WI 3rd T20I: भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराया, सीरीज 3-0 से किया अपने नाम

नई दिल्ली,

तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 17 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज अपने नाम किया। मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतक से निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 184 रन का स्कोर खड़ा किया।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज काे आज आखिरी मुकाबला रहा। सीरीज के पहले दो मैचों में मेजबान भारत ने जीत दर्ज कर 2-0 से अजेय बढ़त बनाई। वहीं सीरीज से पहले वनडे में भी वेस्टइंडीज को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था ।

भारत के द्वारा के दिए गए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 167 रन ही बना ही सकी। वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पूरन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पूरन ने 47 गेंद में 61 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रोमारियो सेफर्ड ने भी बल्लेबाजी में अपना हाथ खोला और उन्होंने 21 गेंद में 3 छक्के और एक चौके की मदद 29 रनों की पारी खेली।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here