IND vs WI 1st ODI: 6 विकेट से जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली

नई दिल्ली,

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 6 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए मिल 177 रनों के आसान लक्ष्य को भारतीय टीम ने आसानी से महज 28 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम महज 176 रन पर सिमट गई। टीम के लिए जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 57 रनों का योगदान दिया। वहीं, फैबियन एलन ने 28 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और युवा ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.1 ओवरों में 84 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा 60 और ईशान किशन 28 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सूर्यकुमार यादव 34 और दीपक हुड्डा 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here