IND vs SA 3rd Test Match : तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत

नई दिल्ली,

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिया है। दिन के आखिरी गेंद पर बुमराह ने एल्गर का विकेट लेकर मैच में भारत की वापसी कराई। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी आज खेली जिसमें वे 198 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए सर्वाधिक रन ऋषभ पंत ने बनाए। वे 100 रन बना कर नाबाद रहे। अब साउथ अफ्रीका के सामने भारत ने 212 रनों का लक्ष्य रख दिया है।

दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए थे। भारत को पहली पारी में 13 रनों की बढ़त मिली थी। दूसरे दिन भारतीय पारी का 17 ओवर समाप्त हो चुके थे। वहीं भारत ने अपनी पहली पहली पारी में 223 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं भारत ने  तीसरे दिन लंच तक 4 विकेट खोकर 130 रन बना लिया है। भारतीय टीम की कुल बढ़त 143 रनों की हो चुकी है।

इसके अलावा मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान एक बार फिर भारतीय टीम से कमतर साबित हुई और अपनी पहली पारी में महज 210 रन बनाकर सिमट गई थी। बल्लेबाजी के दौरान साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक कीगन पीटरसन ने 72 रनों की पारी खेली।

ऋषभ पंत ने जड़ा शतक, सेंचुरी जड़ने के लिए उन्होंने 133 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here