आईआईटी-रुड़की के शाेधकर्ताओं ने नए जीवाणुरोधी छोटे अणु की खोज

iit
आईआईटी-रुड़की के शाेधकर्ताओं ने नए जीवाणुरोधी छोटे अणु की खोज

हरिद्वार (वार्ता) उत्तराखंड के रुड़की स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के शोधकर्ताओं ने एक नए जीवाणुरोधी छोटे अणु (आईआईटीआर 00693) की खोज की है जो दवा प्रतिरोधी संक्रमणों से लड़ने में मदद कर सकता है।

इस शोध का नेतृत्व प्रोफेसर रंजना पठानिया ने किया।
उनके अलावा इस शोध में बायोसाइंसेस और बायोइंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी रुड़की ने महक सैनी, आईआईटी रुड़कीय अमित गौरव, आईआईटी रुड़कीय आशीष कोठारी, एम्स, ऋषिकेशय बलराम जी उमर, एम्स, ऋषिकेशय वर्षा गुप्ता, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़ अमिताभ भट्टाचार्य, असम विश्वविद्यालय ने भी अहम् योगदान किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here