GPM गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 39 हाथियों का झुंड : मादा हाथी ने एक और बच्चे को जन्म दिया..किसानों की फसलों को रौंदा,

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पिछले कई दिनों से घूम रहा 39 हाथियों का झुंड अब गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(GPM) जिले के मरवाही के जंगल में पहुंच गया है। रविवार शाम पहुंचे इस झुंड ने 8 किसानों की फसलों को चौपट कर दिया। वहीं हैरान करने वाली बात ये सामने आई है कि वन विभाग के लाख समझाने के बाद भी लोग झुंड के पास सेल्फी और वीडियो बनाते हुए नजर आए हैं। जबकि वन विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं।

यही 39 हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से कोरिया में 70 से ज्यादा किसानों की फसल को बर्बाद कर चुका है। इसके अलावा कोरिया में ही कई मकानों को हाथियों ने तोड़ डाला है। वन विभाग की टीम जरूर इन पर नजर बनाए हुए है, मगर अब तक इन्हें रोकने में कामयाब नहीं रही है।

बताया गया कि झुंड रविवार शाम को ही मरवाही वन रेंज में पहुंचा है। हाथियों को अचानक से देख ग्रामीण डर गए और उन्हें खदेड़ने में भी लग गए, लेकिन फिर भी हाथी दल जंगल के आस-पास के इलाकों में घूमता रहा। इन्हीं हाथियों को देखने बड़ी संख्या में मरवाही जंगल से लगे गांव के लोग पहुंच गए। इतनी बड़ी संख्या में हाथियों का झुंड पहली बार इस जिले में पहुंचा है। इससे पहले यहां करीब 23 हाथियों का झुंड कुछ साल पहले आया था।

मादा हाथी ने एक और बच्चे को जन्म दिया

वन विभाग की टीम इस झुंड पर मरवाही के इलाके में भी नजर बनाए हुए है। वन विभाग की ओर से बताया गया कि हाथियों के झुंड में पहले से ही 4 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं। यह भी बताया गया की शाम को पहुंचे हाथियों के दल में एक मादा हाथी ने एक और बच्चे को जन्म दिया है। जिससे इस दल की संख्या बढ़कर 40 पहुंच गई है। ग्रामीणों का कहना है कि चूंकि अब मादा हाथी ने बच्चे को जन्म दिया है। इसलिए अब ये झुंड अगले कई दिनों तक इसी इलाके में रहेगा।

इसके पहले जब हाथियों का झुंड खोड़री रेंज में पहुंचा था। उस दौरन भी मादा हाथी ने एक बच्चे के जन्म दिया था। जिसके बाद वे करीब महीने भर तक उसी खोड़री के जंगल में ही रहे थे।वन विभाग की टीम का कहना है कि अब ये झुंड अगले कुछ दिनों तक मरवाही के बेलझिरिया, कटरा, उशाढ़, सेमरदर्री और नाका के आसपास के गांवों में सुखान नदी के किनारे जंगल में ही डेरा डाले रह सकता है।

कोरिया जिले में 39 हाथियों का दल ने फसलों को चौपट किया

यहां हाथियों ने खड़गवां वन रेंज के कई गांव में 70 से ज्यादा किसानों की फसलों को चौपट किया है और कई मकानों को तोड़ दिया है। 5 दिन पहले बेलकामार जंगल से लगे नदी में घंटों नहाया भी था। वन विभाग की टीम ने बताया कि यह झुंड पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरिया,कोरबा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आना जाना कर रहा था, मगर मरवाही वन रेंज में कुछ समय के लिए ही रुका था। उस दौरान तो सेमरदर्री गांव के लोग डर के मारे सुखान नदी से लगे चट्‌टानों में रहने मजबूर हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here