Ghaziabad: मुरादनगर में 20 छात्राओं की हालत बिगड़ी…फूड पॉइजनिंग से, अस्पतालों में भर्ती कराया गया

गाजियाबाद /अंकित कुमार

मुरादनगर के कस्बा रोड स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ने वाली 20 छात्राओं को फूड पॉइजनिंग हो गई। इन छात्राओं की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद विनोद चंद्र मिश्र का कहना है कि दो बच्चियों को गैस की दिक्कत हुई थी खाना खाने के बाद उन्हें उल्टी हो गई थी जिसे देखकर अन्य बच्चियां भी डर गईं। उन्होंने भी पेट में दर्द की शिकायत की। अस्पताल में सभी बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार है।
उन्होंने बताया कि स्कूल का आरओ मंगलवार की शाम को खराब हो गया था। बच्चियों ने हैंडपंप का पानी पिया था। निर्देश दिया गया है कि जब तक आरओ सही नहीं कराया जाता है, तब तक स्कूल में बोतल बंद पानी मंगाया जाएगा।

सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधार का कहना है कि खाना खाने के बाद बच्चों को उल्टी और दस्त की दिक्कत हुई थी। सभी का इलाज किया गया है। अब सभी की सेहत में सुधार है। खाने की नमूने की जांच के लिए टीम भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here