पीएम मोदी ने रखा श्री बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर की आधारशिला,218 करोड़ की लागत से बनेगा अस्पताल

PM मोदी की मां के नाम पर होगा एक वार्ड, बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल शिलान्यास के दौरान ऐलान

Foundation Stone
Foundation Stone of Cancer Hospital

भोपाल: Foundation Stone of Cancer Hospital: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर की आधारशिला रखी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। इस दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऐलान किया कि इस कैंसर अस्पताल के एक वार्ड का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के नाम पर होगा।

Foundation Stone of Cancer Hospital: बागेश्वर धाम में स्थित बालाजी के मंदिर के दर्शन किये पीएम मोदी 

अस्पताल के शिलान्यास से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में स्थित बालाजी के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मां से भी मुलाकात की। इस मौके पर पंडित शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में रेखांकित किया।

Foundation Stone of Cancer Hospital: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गढ़ा गांव में प्रधानमंत्री के आने को बड़ी उपलब्धि बताया और उम्मीद जताई कि इस क्षेत्र की स्थिति तेजी से बदलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बढ़ती शक्ति का भी जिक्र किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसे नेता हैं जो न केवल जवानों का ध्यान रखते हैं, बल्कि किसानों की स्थिति को भी सुधारने का काम कर रहे हैं।

Foundation Stone of Cancer Hospital: प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व और उम्मीदें

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय स्थिति का भी जिक्र किया और बताया कि यूक्रेन, रूस, और अमेरिका जैसे देशों के प्रमुखों से भी पीएम मोदी की बातचीत होती है। इस दौरान बाबा बागेश्वर ने प्रधानमंत्री मोदी और अपनी मां के बीच हुए संवाद का भी जिक्र किया। साथ ही कहा कि प्रस्तावित अस्पताल में एक वार्ड प्रधानमंत्री मोदी की माता जी के नाम पर स्थापित किया जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा अस्पताल का शिलान्यास किए जाने के बाद प्रस्तावित अस्पताल की रूपरेखा का भी एक वीडियो के जरिए प्रदर्शन किया गया।

Foundation Stone of Cancer Hospital: 218 करोड़ की लागत से बनेगा अस्पताल

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शिलान्यास किए गए इस कैंसर अस्पताल का निर्माण 218 करोड़ रुपये की लागत से होगा। इसके लिए 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है और अस्पताल का निर्माण 36 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अस्पताल के पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से गरीब कैंसर रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।

Read More: पीएम मोदी पहुंचे बागेश्वर धाम, बालाजी दर्शन कर पूजा की, आज करेंगे कैंसर अस्पताल का उद्घाटन