Forest Fire : दहकता जंगल…आग से जंगल तबाह हो रहा…वन विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर….बिलासपुर सर्किल का जंगल 617 स्थानों पर आग

बिलासपुर 

आग से जंगल तबाह हो रहा है। चौकीदार और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी (fire watcher) आग पर काबू पाने में नाकाम हैं। वन विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर है, जिसका सीधा असर जंगल में तेजी से पड़ रहा है। जंगल में आग तेजी से फैल रही है। सैटेलाइट के द्वारा मोडिस और एसएनपीपी जंगल में लगी आग की सूचना वन विभाग को दे रहा है। पिछले दो विक का आंकड़ा बताता है कि वन विभाग के बिलासपुर सर्किल का जंगल 617 स्थानों पर आग से दहक रहा है।

कई स्थानों में आग बुझाई भी गई थी लेकिन वहां पर फिर से आग लग गई है। सभी विभाग में दैनिक वेतन पर (fire watcher) आग पर नजर रखने वाला रखे गए हैं, लेकिन विभाग में कर्मचारी नहीं होने से ये (fire watcher) भी जंगल को आग से नहीं बचा पा रहे हैं।  इस हड़ताल की वजह से आगजनी की घटनाएं बढ़ रही है। वन अफसर निरंतर जंगल का दौरा करके ग्रामीणों और वन समिति के सदस्यों की मदद ले रहे हैं, फिर भी आग पर काबू पाने में कामयाबी नहीं मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here