दिल्ली हवाईअड्डे पर 2.6 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में पांच गिरफ्तार: सीमा शुल्क

sona
Five arrested for smuggling gold worth Rs 2.6 crore at Delhi airport: Customs

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 2.6 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने की तस्करी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में जानकारी दी।.

सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो अलग मामलों में इन आरोपियों को हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया है।

पहले मामले में अधिकारियों ने बैंकॉक से आए चार लोगों को रोका। इनमें से दो लोग मंगलवार को जबकि दो अन्य बुधवार को आए थे।

बयान में कहा गया कि यात्रियों और उनके सामान की जांच करने पर हर व्यक्ति के पास से एक-एक किलो यानि कुल चार किलो सोना बरामद हुआ। इसकी कीमत 2.09 करोड़ रुपये है। आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने को जब्त कर लिया गया।

अन्य मामले में मंगलवार को बैंकॉक से लौटे एक व्यक्ति की जांच की गयी।

बयान के अनुसार, ”यात्री और उसके समान की तलाशी लेने पर उसने स्वीकार किया कि काली टेप में लिपटे तीन कैप्सूल उसने अपने मलाशय में छिपा रखे हैं जिनमें 1.25 किलोग्राम सोना पेस्ट के रूप में भरा है।”

कैप्सूल से सोने को अलग करने के बाद सीमा शुल्क अधिकारियों को 56.43 लाख रुपये मूल्य का 1.07 किलोग्राम सोना मिला। यात्री को गिरफ्तार कर सोने को जब्त कर लिया गया।

भाषा अभिषेक

मनीषा

(यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here