रायपुर नगर निगम द्वारा निःशुल्क टेक्सटाईल प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ; छत्तीसगढ़ का पहला नगरीय निकाय

by kuldeep shukla

First urban body now in a
First urban body now in a

रायपुर 9 जनवरी | First urban body now in a : नगर पालिक निगम रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य का पहला ऐसा नगरीय निकाय आज बन गया है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसके आवासो के रहवासी हितग्राहियों को जीवन में स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु पूरी तरह निःशुल्क टेक्सटाईल प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ किया गया है।

निःशुल्क टेक्सटाईल प्रशिक्षण

First urban body now in a : अमलीडीह के प्रधानमंत्री आवास योजना परिसर में रहवासी 30 हितग्राहियों के साथ निःशुल्क प्रशिक्षण देने एक बैच प्रारंभ की गई है। शीघ्र ही इसका विस्तार कर 30-30 हितग्राहियों की 2 बैच प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों के रहवासी हितग्राहियों के लिये निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ कर दी जायेगी। एक वर्ष तक हितग्राहियों को निःशुल्क टेक्सटाईल प्रशिक्षण के साथ इसमें शत प्रतिषत प्लेसमेंट की व्यवस्था है।

जानकारी के अनुसार टेक्सटाईल प्रशिक्षण हेतु लगभग 70 से 80 हजार रू. का व्यय आता है एवं इसमें मैकेनिकल प्रशिक्षण हेतु प्रयुक्त की जाने वाली मशीन 40 से 50 हजार रू. तक की आती है।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की समाज हितकारी मंशा

First urban body now in a : नगर निगम रायपुर द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरूण साव के मार्गदर्शन में राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की समाज हितकारी मंशा अनुसार  रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डाॅ. गौरव कुमार सिंह एवं नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देष पर अमलीडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना परिसर में पूरी तरह निःशुल्क टेक्सटाईल प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ किया गया है।

First urban body now in a : सामुदायिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण

रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने अमलीडीह के प्रधानमंत्री आवास योजना परिसर में पहुंचकर वहां हितग्राहियों के उपयोग एवं सुविधा हेतु नवनिर्मित 18 लाख की लागत से नये सामुदायिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया गया, नगर निगम रायपुर की ओर से नागरिको को शानदार सौगात दी गई ।

First urban body now in a : टेक्सटाईल प्रशिक्षण केन्द्र आत्मनिर्भर बनाने हितकारी

रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने नगर निगम रायपुर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अमलीडीह में हितग्राहियों के लिये निःशुल्क टेक्सटाईल प्रशिक्षण केन्द्र उन्हें जीवन में आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने खोले जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगर निगम रायपुर की समाज हितकारी कार्यप्रणाली को सराहा है।

First urban body now in a : इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण के पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, नगर निगम के पूर्व पार्षद लीलाधर चंद्राकर, पूर्व पार्षद श्रीमती संध्या नानू ठाकुर, जोन 10 जोन कमिष्नर राकेष शर्मा, कार्यपालन अभियंता दिनेष सिन्हा, निगम की सोषल डेव्हलपमेंट आफिसर डाॅ. संगीता ठाकुर सहित जोन 10 के अधिकारियों अमलीडीह योजना के हितग्राहियों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों की बडी संख्या में उपस्थिति थे ।


यह भी पढ़ें:  शटडाउन स्थगित; सभी टंकियों से जलप्रदाय नियमित होगा


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार