मंत्री ओपी चौधरी के तीखे तेवर; कार्य में अनियमितताएँ; अभियंता निलंबित ; ठेकेदार ब्लैक लिस्ट

Engineer suspended now in a
Engineer suspended now in a

रायपुर । Engineer suspended now in a :  आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल जगदलपुर के कार्यपालन अभियंता सीके ठाकुर और सहायक अभियंता नीरज ठाकुर को निर्माण कार्य में अनियमितताएँ पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, ठेकेदार मेसर्स एनके कंस्ट्रक्शन दुर्ग को भी ब्लैकलिस्ट करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

गुणवत्ता और प्रशासनिक कार्यों की अनियमितता सहन नहीं

Engineer suspended now in a : आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में गुणवत्ता और प्रशासनिक कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता को सहन नहीं किया जाएगा।

आवास भवनों के निर्माण कार्यों में मिली शिकायत

Engineer suspended now in a : बीजापुर जिले के भैरमगढ़, भोपालपट्टम और उसूर (आवापल्ली) ब्लॉकों में GAD आवास भवनों के निर्माण कार्यों में मिली शिकायतों के बाद मुख्यालय स्तर पर जांच की गई। जांच में वित्तीय अनियमितताएँ और कार्यों में विलंब पाया गया, जिसके बाद ठेकेदार मेसर्स एन के कंस्ट्रक्शन दुर्ग के पंजीकरण को निरस्त करने नोटिस जारी किया गया है।

Engineer suspended now in a : ठेकेदार को कार्य से अधिक का आखिरी भुगतान

यह भी खुलासा हुआ कि मेसर्स एनके कंस्ट्रक्शन को कार्य से अधिक का आखिरी भुगतान पूर्व शासनकाल में किया गया था। ठेकेदार को उस कार्य का भी भुगतान कर दिया गया था जो कार्य उसके द्वारा किया ही नहीं गया है ।

Engineer suspended now in a : आयुक्त कुंदन कुमार (IAS) ने निलंबन आदेश जारी किया

पारदर्शिता और सुशासन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त कुंदन कुमार (IAS) ने निलंबन आदेश जारी किया ताकि नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर शासकीय आवास उपलब्ध हो सकें।


यह भी पढ़ें:  सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस पर शहीदों और वीर जवानों का सम्मान: मुख्यमंत्री ने जताई कृतज्ञता


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here