डोनाल्ड ट्रंप ने ली अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ, दिया देश को नई उम्मीदों का संदेश

Donald Trump taken Oath USA's 47th President
Donald Trump USA's 47th President

Donald Trump taken Oath as 47th President of USA: अमेरिका में नया अध्याय शुरू आज सोमवार का दिन अमेरिका के इतिहास में एक खास जगह बना चुका है। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। यह उनका दूसरा कार्यकाल है, जो नई उम्मीदों और बड़े वादों के साथ शुरू हुआ है। व्हाइट हाउस को खास अंदाज में सजाया गया था, और इस ऐतिहासिक अवसर पर दुनिया भर से विशिष्ट मेहमान शामिल हुए।

Donald Trump taken Oath as USA’s New President: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने डोनाल्ड ट्रंप को शपथ दिलाई। ट्रंप ने अपनी मां की दी हुई बाइबल पर हाथ रखकर शपथ ली। यह भावुक पल उनके परिवार और मूल्यों के प्रति उनकी आस्था को दर्शाता है।

Donald Trump taken Oath as USA’s New President: डोनाल्ड ट्रंप का संबोधन: अमेरिका को बनाएंगे सबसे मजबूत

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, “हमारे पहले कार्यकाल में अमेरिका हमेशा सबसे आगे रहा। मेरे ऊपर कई हमले हुए, लेकिन भगवान ने मुझे बचाया ताकि मैं अमेरिका को फिर से महान बना सकूं। हमारा उद्देश्य है – ‘अमेरिका को सबसे शक्तिशाली और महान बनाना।’”
उन्होंने अमेरिकियों को भरोसा दिलाया कि उनका नेतृत्व देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में लिखा, “मेरी नीति हमेशा ‘America First’ की रही है। हम भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।”

 

Donald Trump taken Oath as USA’s New President: शपथ ग्रहण के मुख्य बिंदु:

  • डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा कार्यकाल अमेरिका के लिए नई उम्मीदों का प्रतीक है।
  • ट्रंप ने शपथ के दौरान अपनी मां की दी हुई बाइबल का उपयोग किया, जो उनकी धार्मिक आस्था को दिखाता है।
  • व्हाइट हाउस को इस ऐतिहासिक अवसर के लिए भव्य रूप से सजाया गया।
  • ट्रंप ने कहा-ड्रग स्मगलर को भी माना जाएगा आतंकवादी

  • ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में सबको बोलने की पूरी आजादी मिलेगी।

  • अमेरिका में ट्रंप ने किया रंगभेद को खत्म करने का ऐलान

  • ट्रंप ने किया अमेरिका में सेंशरशिप को खत्म करने का ऐलान

  • राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप का सबसे बड़ा एक्शन, मेक्सिको बार्डर पर सेना लगाने का ऐलान
  • रोकने के लिए बॉर्डर पर ट्रंप ने किया इमरजेंसी का ऐलान

Donald Trump taken Oath: यह दिन अमेरिका और दुनिया के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है। ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका सबसे मजबूत और सबसे महान बनने की ओर अग्रसर है।


Read More: बाइडेन का बड़ा कदम: ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले डॉक्टर फाउची और अन्य को दी माफी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here